Adarsh Bal Niketan School में अंग्रेजी वाद-विवाद Competition सम्पन्न

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Competition को उपहार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये
प्रतिभागियो को उपहार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये

Competition में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियो को भी उपहार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये

झुंझुनूं प्रगति संघ द्वारा संचालित Adarsh Bal Niketan School में श्रीमती मोहिनी देवी मांगीलाल गाडिय़ा ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से अंग्रेजी वाद-विवाद Competition शुक्रवार प्रात:10 बजे आयोजित की गयी।

Competition में बतौर अतिथि झुंझुनूं प्रगति संघ मुम्बई के ट्रस्टी एवं राजपूताना शिक्षा मंडल मुंबई के अध्यक्ष विनोद एम गाडिया, राजपूताना शिक्षा मंडल मुंबई के ट्रस्टी सीए दीनबन्धु जालान एवं सीए पवन रुंगटा, झुंझुनू प्रगति संघ कोलकाता से रतनलाल गाड़िया, श्रीमती वीणा जालान, श्रीमती मंजू गाड़िया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलन के साथ किया।

Competition

अतिथियों एवं निर्णायको का स्वागत स्कूल प्रबन्ध समिति की और से मार्ल्यापण के साथ किया गया। प्रबन्ध समिति के सचिव परमेश्वर हलवाई ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता मंहमिया के कुशल निर्देशन में सौरभ शर्मा द्वारा किया गया।

इससे पूर्व स्कूल में स्थापित नए जनरेटर का अतिथियों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता मंहमिया ने प्रतियोगिता की नियमावली बताई। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय -Is modern life style taking over our cultural life? रखा गया था जिसके पक्ष एवं विपक्ष में जिले की 25 स्कूलों के प्रतिभागियो ने अपनी ओजस्वी शैली में अपने अपने तर्क रखकर श्रोताओं को इस ज्वलंत मुद्दे पर क्षकक्षोर कर रख दिया इस पर निर्णायक योगेंद्र भारद्वाज, नरेंद्र चाहर एवं अविनाश राठी ने अपने विवेक से निर्णय करते हुए परिणाम रखे जिसकी घोषणा की गयी।

Competition में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर देहली पब्लिक स्कूल की मानसी को नगद पुरस्कार 7100 सौ रुपये, द्वितीय स्थान पर आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की खुशी सोनी को नगद पुरस्कार 5100 रुपये, तृतीय स्थान पर ज्योति विद्या पीठ की पुर्वी जांगिड़ को नगद पुरस्कार 3100 रुपये, सांत्वना पुरस्कार में आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भूमिका जांगिड़ एवं झुंझुनू एकेडमी की साक्षी व्यास को नगद पुरस्कार 1100 -1100 रुपये एवं सभी को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

साथ ही Competition में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियो को भी उपहार एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अतिथियो ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों एवं संस्था की सराहना की।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव परमेश्वर हलवाई, एबीएन स्कूल अल्युमनी के अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, स्कूल निदेशिका डॉ.अंशु लीला, प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता मंहमिया, स्कूल स्टाफ एवं स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :54वें भारतीय International Film Festival (IFFI) का भव्य उद्घाटन समारोह

चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं

Share This Article
Leave a comment