अक्टूबर में पांच PHC, एक CHC का Quality और लक्ष्य Certification के लिए हुआ असेसमेंट

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का असेसमेंट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का असेसमेंट

 जिले के दो चिकित्सा संस्थानो का नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा असेसमेंट किया गया है

जिले के चिकित्सा विभाग में अक्टूबर माह पांच PHC, एक CHC का Quality और लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए असेसमेंट हुआ है शुक्रवार को जिले के दो चिकित्सा संस्थानो का नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा असेसमेंट किया गया है।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर वाटी के लेबर रूम का लक्ष्य कार्यक्रम के लिए असेसमेंट शुक्रवार को किया गया। लक्ष्य सर्टिफिकेशन होने पर 2 लाख रुपये प्रति वर्ष तीन साल तक मिलते हैं ।

IMG 20231029 WA0043 scaled

इससे पूर्व 16,17 अक्टूबर को पीएचसी अज़ाड़ी व देवरोड़, 18,19 अक्टूबर को पीएचसी केहरपुरा कला व सिंगनोर, 25 व 26 अक्टूबर को पीएचसी केड का असेसमेंट किया गया। इनमें क्वॉलिफाई होने पर सभी पीएचसी को 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि 3 साल तक प्रतिवर्ष मिलेगी।

नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को नेशनल असेसर डॉ राजेश पटेल औऱ डॉ राठी बालाचंद्रन ने Assessment किया

पांच PHC, एक CHC का Quality और लक्ष्य सर्टिफिकेशन
पांच PHC, एक CHC का Quality और लक्ष्य सर्टिफिकेशन

 

डिप्टी सीएमएचओ व नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केड का नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को नेशनल असेसर डॉ राजेश पटेल औऱ डॉ राठी बालाचंद्रन ने असेसमेंट किया। क्वालीफाई होने पर 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रतिवर्ष तीन साल तक मिलेगी।

इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ मुकेश भूपेश, सीएचसी प्रभारी डॉ मनोज सैनी, डॉ मीनाक्षी, केड प्रभारी डॉ चन्द्र प्रकाश, असेसर डॉ नवीद अख्तर, बीपीएम आशा सैनी, लेखाकार देवेंद्र सिंह शेखावत, नर्सिंग अधिकारी वसुभाष चन्द्र, रचना कुमारी, राकेश बुडानिया, सरिता, पुष्पा, राहुल, लोकेश और राजबाला मौजूद रहे।

इससे पूर्व पीएचसी अजाड़ी में बीसीएमओ केहरपुरा में बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा, पीएचसी देवरोड़ में बीसीएमओ डॉ शैलेश वशिष्ठ और डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने नेशनल असेसर टीम को का स्वागत कर उन्हें संस्थानो का विजिट करवाया। नॉडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि सभी संस्थाओं का असेसमेंट अच्छा हुआ है उम्मीद है सभी संस्थान का सर्टिफिकेशन होगा।

चंद्रकांत बंका, झुंझुनूं 

 

See Our Social Media Pages

 

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

इसे भी पढ़े- Rajendra Bhamboo ने किया मेघवाल चौक वार्ड 25 में चुनावी सभा का आयोजन

Share This Article
Leave a comment