मुंबई। बॉलीवुड में अब लगने लगा है कि जैसे बेबो यानि करीना कपूर की काफी डिमांड हो गई है। अब खबर आ रही है कि मधुबाला की बहन ने उन पर एख बॉयोपिक फिल्म बनाने का मन बना लिया है।
मधुवाला की बहन इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी और खास बात ये है कि उन्होंने मधूबाला के रोल के लिए करीना कपूर को फाइनल किया है,लेकिन अभी ट्विट्स ये है कि करीना ने इस के लिए हा नहीं की है।
अब देखना होगा कि करीना इस रोल को तवज्जो देती हैं या नहीं। क्योंकि वैसे तो करीना उनकी फेवरिट हैं और पूरी की पूरी फिल्म उन्हें खुद पर मिले तो वो ऐसा मौका जाने नहीं देना चाहेंगी।
लेकिन फिलहाल करीना के पास फिल्मों की भरमार है और देखना है कि वो कौन सी चुनती हैं।