एबीएन स्कूल में Mahatma Gandhi एवं Lal Bahadur Shastri जयंती प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में धूमधाम से मनाई गई ।
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका) झुंझुनू प्रगति संघ द्वारा संचालित
आदर्श बाल निकेतन स्कूल में दिनांक 2 /10 /2023 को Gandhi Jayanti एवं Lal Bahadur Shastri जयंती प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में धूमधाम से मनाई गई ।
इस अवसर पर स्कूल में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल निदेशक डॉ अंशु लीला विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती अनीता महमिया एवं समस्त स्टाफ ने Mahatma Gandhi एवं Shastri जी के चलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
उसके बाद में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों ने बापूजी एवं Shastri जी के जीवन पर आधारित नाटक , कविता वाचन, भाषण के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये एवं समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा बापूजी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गीत वैष्णव जन तोज्ञतेने कहिए तथा अन्य प्रार्थना, स्तुति कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका डॉक्टर अंशु लीला ने बच्चों को संबोधित किया
इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका डॉक्टर अंशु लीला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की धरती पर अनेक ऐसे महापुरुषों ने जन्म लिया है जिन्होंने अपने आचरण कर्तव्य और मेहनत से न केवल राष्ट्र का मान बढ़ाया बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन गए। ऐसे महापुरुषों में Gandhi व Shastri जी का नाम बड़े गर्व से लिया जाता है।
इसलिए विद्यार्थियों को भी ऐसे महापुरुषों की पद चिन्ह पर चलकर अपने समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल श्रीमती अनीता मंहमिया ने भी लाल बहादुर शास्त्री व गांधीजी के प्रेरक एवं रोचक प्रसंग सुनते हुए कहा कि हमें इन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।