झुन्झुनू में सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन नगर परिषद तथा स्काउट एवं गाइड द्वारा रैली का आयोजन किया गया
झुन्झुनू (चंद्रकांत बंका)सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन नगर परिषद तथा स्काउट एवं गाइड द्वारा रैली का योजन किया गया। रैली में श्रमिक वर्ग के साथ स्काउट के द्वारा बैंड वादन कर ‘वोटर की बारात’ के रूप में जेपी जानू विद्यालय से नगर परिषद तक रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) बचनेश कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के समापन पर सभी को मतदान की शपथ दिलवाई गयी। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा, सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास बिजेन्द्र सिंह राठौड़, आयुक्त नगरपरिषद दिलीप पूनिया, एएसओ स्काउट मान महेंद्र सिंह, सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाइड सुभीता मील, जिला इलेक्शन आइकॉन गायक ज़ाकिर अब्बासी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
झुन्झुनू में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मताधिकार का प्रयोग
चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों ने फेसिलिटेशन सेंटर पर दिया अपना मत झुंझुनूं, विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिले में डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारम्भ हो चुकी है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बचनेश अग्रवाल ने जिला मुख्यालय स्थित सेठ जे.के. मोदी राबाउमावि में बनाए गए फेसिलिटेशन सेंटर पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने यहां पर आए अन्य मतदाताओं से भी इस बारे में चर्चा की ओर निर्वाचन आयोग की इस पहल की सराहना की। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में बने फेसिलिटेशन सेन्टर पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत चुनाव ड्यूटी में नियुक्त मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा के लिए जिले में फेसिलिटेशन सेन्टर स्थापित किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि 17 नवम्बर से 20 नवम्बर तक (द्वितीय प्रशिक्षण) जिला मुख्यालय की राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय, सेठ जे.के. मोदी राजकीय बालिका उमावि, शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि एवं सामुदायिक भवन पुलिस लाईन में फेसिलिटेशन सेन्टर बनाए गए है। इसी प्रकार 24 नवम्बर (तृतीय प्रशिक्षण) मतदान दल रवानगी के लिए सेठ मोतीलाल पी.जी. कॉलेज झुंझुनू में फेसिलिटेशन सेन्टर बनाए गए है।
उन्होंने बताया कि द्वितीय एवं तृतीय प्रशिक्षण के दौरान इन निर्धारित स्थलों पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित रिटनिर्ंग अधिकारी द्वारा जिले में पदस्थापित एवं जिले के मतदाता कार्मिकों के लिए इन सुविधा केन्द्रों की स्थापना की गई है। यह सुविधा केन्द्र प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक क्रियाशील रहेंगे। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं से कहा है कि वे वहां उपस्थित इन सुविधा केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस लाईन के सामुदायिक भवन में स्थापित सुविधा केन्द्र पर केवल पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, वाहन चालक-कण्डक्टर आदि के लिए मतदान सुविधा रहेगी।
झुन्झुनू में स्वीप अभियान के तहत निकाली ”वोटर की बारात”
झुंझुनूं, आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत में इजाफा करने के लिए जिले में चलाए जा रहे स्वीप अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन नगर परिषद तथा स्काउट एवं गाइड द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली में श्रमिक वर्ग के साथ स्काउट के द्वारा बैंड वादन कर ‘‘वोटर की बारात‘‘ के रूप में जेपी जानू विद्यालय से नगर परिषद तक रैली का आयोजन किया गया।
रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) बचनेश कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के समापन पर सभी को मतदान की शपथ दिलवाई गयी। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल शर्मा, सीईओ जिला परिषद जवाहर चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास बिजेन्द्र सिंह राठौड़, आयुक्त नगरपरिषद दिलीप पूनिया, एएसओ स्काउट मान महेंद्र सिंह, सीओ स्काउट महेश कालावत, सीओ गाइड सुभीता मील, जिला इलेक्शन आइकॉन गायक जाकिर अब्बासी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।: होम वोटिंग बना बुजुर्गो एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए बेहतर विकल्प झुंझुनूं, निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार एक नवाचार के तहत नई सुविधा प्रदान की गई है।
जिसके तहत जिले के 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और 40 फीसदी से अधिक अक्षमता वाले दिव्यांग व्यक्तियों के लिए होम वोटिंग शुरु की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि जिलेभर में कुल 2208 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है। जिले में होम वोटिंग 14 से 19 नवंबर के बीच करवाई जाएगी।
इसके लिए अलग से 50 मतदान दल गठित किए गए हैं, जो रोजाना वि.स. क्षेत्र निर्वाचन हैड क्वार्टर से होम वोटिंग का विकल्प चुनने वाले मतदाता के घर जाकर एकांत में उनसे मतदान करवाएंगे। इस दौरान मतपत्र बैलेट बॉक्स कंपार्टमेंट से ढककर मतदाता के समक्ष रखी जा रहे हैं, मतदान के वक्त मतदाता के पास कोई भी मतदानकर्मी या अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं रहता। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाती है।
निर्वाचन विभाग की इस नई पहल का शुक्रवार को उदयपुरवाटी विधान सभा क्षेत्र के धमोरा ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 81 में नेत्रहीन मतदाता जगन्नाथ प्रसाद सर्राफ ने भी स्वागत करते हुए अपनी 84 वर्ष की उम्र में विधानसभा चुनाव के लिए अपने घर पर ही मतदान किया। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉक्टर सज्जन कुमार, प्रेजाइडिंग ऑफिसर तेजपाल सैनी, बीएलओ भोपाल सिंह, माइक्रो आब्जर्वर लोकेश, पीओ रतनलाल, सुरक्षाकर्मी संजय, पूर्व सरपंच रमेश सर्राफ उपस्थित थे। : प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कार्मिक को किया निलम्बित
आगामी विधानसभा आम चुनाव के लिए आयोजित हुए द्वितीय प्रशिक्षण में शुक्रवार को 2076 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतदान दल 1483 के पीओ 3 कार्मिक कानू को प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर निलम्बित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि संबंधित कार्मिक को झुंझुनू की श्री राधेश्याम आर मोरारका कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए आदेशित किया गया था, लेकिन अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई की गई है।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – सतरंगी सप्ताह के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या आयोजित