मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला सीधी,सिंगरौली की संयुक्त समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न*
जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जामदार ने सीधी सर्किट हाउस में किया प्रेसवार्ता*
आंचलिक खबरें/शिवप्रसाद साहू
सीधी/- म.प्र.जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.जितेंद्र जामदार राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त 30 सितंबर 2023 को सीधी पहुंचे थे,जहां उन्होंने 01 अक्टूबर को जन अभियान परिषद के जिला सीधी एवं सिंगरौली के जिला व विकासखंड समन्वयकों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली।वहीं उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान हितग्राहीमूलक योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी ली।साथ ही जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं, जनसेवा मित्रों एवं पेसा समन्वयक व नवांकुर संस्थाओं,परामर्शदाताओं व सीएमसीएलडीपी के प्रशिक्षणार्थियों के साथ संवाद भी किया।
वहीं डॉ जामदार ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जन अभियान परिषद की जो भूमिका है वो बिल्कुल स्पष्ट है।उन्होंने कहा कि जन अभियान केवल और केवल शासन की जो जन हितकारी योजनाएं है उनका लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच रहा है या नहीं उसे पहुंचाने का कार्य करता है।साथ ही इसकी भी निगरानी करता है कि शासकीय योजनाओं का लाभ सही और पात्र व्यक्तियों को ही मिले अपात्रों को नहीं।इस काम में हमारा महकमा चाक चौबंद रहकर काम करता है।
पत्रकारों ने सवाल किया कि मध्यप्रदेश जन अभियान भाजपा के लिए काम करती है,सवालों का जवाब देते हुए डां जामदार ने कहा कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद शासन का एक अंग है।शासन के अंग होने के नाते शासन हमको जो कहेगा वो हम करगें।उक्त कार्यक्रम में रीवा संभाग समन्यवक प्रवीण पाठक,सिंगरौली जिला समन्वयक राज कुमार विश्वकर्मा, शिवदत्त उर्मलिया,देवसर ब्लॉक समन्यवक प्रभु दयाल दाहिया, परामर्शदाता,जन सेवा मित्र,प्रस्फुटन समितियां,नवांकुर संस्था,पेसा समन्वयक सहित जिला के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।