निर्दलीय प्रत्याशी Rajendra Bhamboo ने मेघवाल चौक वार्ड 25 में कार्यकर्ताओं से संपर्क किया
Jhunjhunu News:विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू के निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू ने मेघवाल चौक वार्ड 25 में चुनावी सभा का आयोजन कर कार्यकर्ताओं से संपर्क किया । कार्यक्रम के मंच पर पार्षद सूरज , कॉमरेड शीशराम , बाबूलाल कुमावत , नंदलाल आलडिया , बजरंग गुरु मुंशी नवारिया , बुधराम योगी , मनोज कुमावत , देवीदत्तजी कुमावत , अलीपुर सरपंच अजीत भाम्बू , पार्षद प्रमोद बुडानिया नरेंद्र शेखावत सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
इस अवसर पर भाम्बू ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करते हुए उन्हें मत और समर्थन देने का आग्रह किया । मंच पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने राजेंद्र भाम्बू को सबसे उपयुक्त प्रत्याशी बताते हुए उनके समर्थन की घोषणा की ।
कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया द्वारा किया गया विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू के निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू ने कड़वासरा की ढाणी , उदावास व बाकरा में आयोजित पारिवारिक उत्सवों में भाग लिया तथा बधाई व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर उदावास व बाकरा गांव के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
Jhunjhunu की शान के लिए Bhamboo मैदान में होंगे
मेघवाल चौक वार्ड 25 :मंच से वक्ताओं ने कहा कि लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला है. ऐसे में अब झुंझुनूं की आन, बान और शान के लिए उन्हें चुनाव मैदान में आना चाहिए. जिसे भांबू ने स्वीकार किया. इस मौके पर भांबू ने कहा कि एक छोटे से निवेदन पर हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों में ना केवल टिकट के गलत वितरण को लेकर आक्रोश था.
बल्कि उनके प्रति स्नेह और प्यार भी था. सभी की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की लाइन को दोहराते हुए कहा कि जब संगठन कोई गलत फैसला कर लेता है तो कार्यकर्ताओं का फर्ज बनता है कि उसे सही करें. इसी सिद्धांत के तहत उन्होंने फैसला लिया है
उन्होंने कहा कि एक-दो लोग उनसे कुंठित थे. जो यह मन में घर बना बैठे कि यदि भांबू रहा तो उनकी महत्वाकांक्षा में बाधा बनेगा. इसलिए मेरी टिकट षड़यंत्र से कटवाई गई.
visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
ये भी पढ़े मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान में 20वां वार्षिक महासम्मेलन
झुन्झुनू(चंद्रकांत बंका)