विधायिका जयदेवी कौशल ने मलीहाबाद बीज भण्डार पर किसानों को नि:शुल्क मिनी किट वितरित किया
मलीहाबाद।मलीहाबाद में बीज भण्डार पर विधायिका जय देवी कौशल द्वारा किसानों को मुफ़्त में दलहन व तिलहन की मिनी किट का वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में दलहन व तिलहन पर अधिक ज़ोर दिया जा रहा है।
इसी क्रम में कृषि विभाग लखनऊ के विकासखंड मलीहाबाद के राजकीय बीज भण्डार में आज दलहन व तिलहन की मिनी किट का वितरण नि:शुल्क किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मलीहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायिका जयदेवी कौशल उपस्थित रहीं।

विधायिका महोदया ने किसानों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हित में अनेकों योजनाएं चला रही है । विधायिका जयदेवी कौशल ने 40 किसानों को दलहन व तिलहन की निःशुल्क मिनी किट वितरित की।
विधायिका जयदेवी कौशल ये भी बताया गया कि कृषि से सम्बन्धित किसानों के लिये सरकार द्वारा अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं
विधायिका द्वारा ये भी बताया गया कि कृषि से सम्बन्धित किसानों के लिये सरकार द्वारा अनेकों सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि से कृषकों को खातों में किसान सम्मान निधि योजना का पूर्ण रूप से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस कार्यक्रम में कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी मानवेन्द्र सिंह,तकनीकी खण्ड प्रबंधक माधवेन्द्र सिंह चौहान, बीज भण्डार प्रभारी पंकज पटेल, विमल सिंह व चक्रेश कुमार खण्ड तकनीकी सहायक, राहुल गुप्ता, विनोद कुमार यादव तकनीकी सहायक के साथ-साथ क्षेत्र के अनेकों किसान उपस्थित रहे।मिनी किट पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे।किसानों ने विधायिका जयदेवी कौशल और सम्बंधित अधिकारीगण का धन्यवाद किया।
रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल मलीहाबाद ल
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- रहीमाबाद के ग्राम तेरवा में सर्प दंश से 17 वर्षीया युवती की हालत गम्भीर