*स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित हुआ श्रमदान अभियान*
*बीएसए विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयेजित हुआ श्रमदान कार्यक्रम*
आंचलिक खबरें
जनपद हरदोई के विकास खण्ड बावन में 1 अक्टूबर को “स्वच्छता के लिए 1 घण्टे श्रमदान करें” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भिठारी में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। जिसके द्वारा ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रभात फेरी के उपरांत बीएसए विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों व बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर,नक्षत्रशाला में साफ सफाई की गई। विद्यालय परिसर को साफ किया गया तथा कमरों में लगे जाले इत्यादि की सफाई की गई। श्रमदान के उपरांत बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा अपने विद्यालय, घर तथा आसपास की साफ सफाई करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों को मध्यान्ह भोजन भी उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश शुक्ला, एस आर जी आशीष कुमार मिश्र, एआरपी अभय सिंह, एआरपी अभिषेक तिवारी, प्रधानाध्यापक अजय कुमार कुशवाहा सहित दोनों विद्यालयों के शिक्षक व बच्चे सम्मिलित हुए।