अभिनेताओं को ज्यादा आजादी : अमृता खानविलकर

By
1 Min Read
ccbcb23cdeed83e871941c6923d9f8f9

नई दिल्ली| अभिनेत्री अमृता खानविलकर का कहना है कि वेब सीरिज की दुनिया ने न सिर्फ लेखकों व फिल्म निर्माताओं के लिए सृजन के अवसर खोले हैं, बल्कि अभिनेताओं के लिए भी खोले हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे मनोरंजन के माध्यमों की तुलना में इसमें कुछ ही बाधाएं हैं।

अमृता खानविलकर ने कहा, दर्शक डिजिटल प्लेटफार्मो पर विभिन्न प्रकार की कहानियों को लेकर बहुत ही विचारशील व खुले हैं और दूसरे माध्यमों की तुलना में इसमें कम बाधाएं हैं। यहां ज्यादा अभिव्यक्ति की आजादी है और पटकथा लेखकों, निर्देशकों व अभिनेताओं के पास अधिक सिनेमाई स्वतंत्रता लेने का अवसर है।

‘राजी’ की अभिनेत्री हंगामा के नाटक ‘डैमेज्ड’ में नजर आएंगी।

उनका मानना है कि डिजिटल मंच दर्शकों के लिए चलते फिरते सामग्री का आनंद लेने के लिए बेहतर है।

उन्होंने कहा, इसमें कहां देखना है, कैसे देखना है और कब देखना है, इसे लेकर कोई रोक नहीं है। वे अपना हेडफोन लगाकर अपने पसंदीदा शो या नए शो को देख सकते हैं।

अमृता बड़े परदे पर जान अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में नजर आएंगी।

Share This Article
Leave a Comment