Fastag रिचार्ज विवाद बना बवाल, हत्या की कोशिश में FIR दर्ज
अमरोहा, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से इस वक्त की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। नेशनल हाईवे-9 पर स्थित जोया टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। फास्टैग रिचार्ज को लेकर शुरू हुए विवाद ने ऐसा हिंसक रूप लिया कि मुरादाबाद के चार युवकों को टोलकर्मियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया।
Fastag रिचार्ज को लेकर हुआ विवाद
मामला 13 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे का है। मुरादाबाद निवासी अब्दुल समद अपने भाई मौ० जैद और दो दोस्तों – जकी और मुजम्मिल के साथ दिल्ली से मुरादाबाद अपनी कार (UK 06 AH 3396) से लौट रहे थे। जब उनकी गाड़ी जोया टोल प्लाजा पर पहुंची, तो फास्टैग रिचार्ज न होने के कारण टोल पार नहीं हो सका। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी पीछे लेकर फास्टैग दोबारा रिचार्ज करवाया।
टोलकर्मियों ने युवकों पर किया हमला
करीब 10-12 मिनट बाद जब वह फिर से टोल पर पहुंचे, तो गाड़ी में रिचार्ज के बावजूद फास्टैग ने काम नहीं किया। टोलकर्मियों ने नगद भुगतान की मांग की, लेकिन जब युवकों ने परिवहन विभाग के नियमों का हवाला देते हुए मना किया, तो विवाद बढ़ गया।
हमले में चार युवक घायल, एक का कंधा टूटा
कुछ ही मिनटों में टोलकर्मियों ने बदसलूकी शुरू कर दी और देखते ही देखते लाठी-डंडों से चारों युवकों पर हमला बोल दिया। मारपीट में अब्दुल समद का कंधा टूट गया और तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
इस बर्बर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। रजबपुर थाने में हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर धाराओं में 15 अज्ञात टोलकर्मियों पर FIR दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
घायलों का इलाज जारी, टोलकर्मियों की पहचान शुरू
घायलों का इलाज मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या नेशनल हाईवे अब सुरक्षित नहीं?
टोल प्लाजा की यह घटना न सिर्फ सिस्टम की नाकामी उजागर करती है, बल्कि सवाल उठाती है कि क्या हाईवे अब सुरक्षित नहीं रहे?