‘आत्मनिर्भर भारत’ का विमोचन महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने किया
निसिंग:-बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय कौल प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने बताया कि समस्त महाविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि 46वें क्षेत्रीय युवा महोत्सव के पावन अवसर पर जाट कॉलेज कैथल में हमारे महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. मुकेश चहल गोपेरा द्वारा संपादित पुस्तक ‘आत्मनिर्भर भारत’ का विमोचन महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा व एचसीएस अधिकारी डॉ. अनिल बिढान के कर कमलों से हुआ।

उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और कोविड जैसी चुनौतियों से मिले सबक से युवाओं को आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डॉ. मुकेश चहल द्वारा आत्मनिर्भर भारत विषय का चुनाव किया गया। उनके द्वारा पुस्तक को प्रकाशित करने का उद्देश्य देश और स्थानीय नागरिकों को हर मायने में स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाना है।
उन्होंने पुस्तक के उद्देश्य को उद्घाटित करते हुए कहा कि निस्संदेह डॉ. चहल द्वारा संपादित पुस्तक में आत्मनिर्भर भारत के पांच स्तंभों – अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे, प्रणाली, जीवंत जनसांख्यिकी और मांग को रेखांकित किया गया है।
प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने बताया कि निश्चित ही यह पुस्तक आत्मनिर्भर भारत से संबंधित कई महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे अर्थव्यवस्था, बैंकिंग, राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्म निर्भरता, महिला सशक्तिकरण आदि पर केंद्रित है और इसमें भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाए इसी निमित्त उपरोक्त विषयों पर पुस्तक में विभिन्न अध्ययन शामिल किए गए हैं।
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने पुस्तक के संपादन के लिए डॉ. मुकेश चहल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने इस संपादित पुस्तक के महान कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि विषय का चयन और संपादन का कार्य अत्यधिक कठिन होता है। इस पुस्तक का विषय वर्तमान सामाजिक परिस्थिति के अनुकूल है, जो समाज में विघटित समस्याओं के उद्घाटन एवं समाधान में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने डॉ. मुकेश चहल को प्रकाशन, विमोचन और भविष्य में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में प्रगति व विकास के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।बाबू अनन्त राम जनता महाविद्यालय, कौल की प्रबंधन समिति के प्रधान एवं पूर्व विधायक चौधरी तेजवीर सिंह ने कहा की हम सभी के लिए बडे़ गौरव का विषय है कि हमारे कॉलेज की अर्थशास्त्र विभाग में बहुत ही परिश्रमी सहायक प्रोफेसर डॉ. मुकेश चहल गोपेरा ने शोध के क्षेत्र में अपना अहं योगदान दिया है। निश्चित ही उनकी यह पुस्तक विद्वानों एवं शोधार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करेगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
उन्होंने डॉ. मुकेश चहल को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। इस शुभावसर पर अनेक महाविद्यालयों से प्राचार्य, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, असिस्टैंट प्रोफेसर, गणमान्य व्यक्ति व छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
निसिंग/(जोगिंद्र सिंह)
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- राष्ट्रीय पंजाबी महासभा ने हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया को मांग पत्र सौंपा