आवारा Dogs का आतंक, ग्रामवासियों और राहगीरों को काट कर किया घायल

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
dogs ने लोगों को किया घायल
कुत्तों ने लोगों को किया घायल

Dogs ने कई लोगों को काटकर घायल किया

रहीमाबाद / मलीहाबाद तहसील के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के निकट ग्राम बलदेवखेड़ा (फत्तेपुर) में Dogs ने ग्रामीणों और राहगीरों का जीना हराम कर रखा है, इंसान तो इंसान गाय, बकरी एवं अन्य जीवों को भी Dogs नहीं बख़्श रहे, सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्ते बच्चों और व्यस्कों दोनों को बना रहे निशाना, बच्चों में कुत्तों का ऐसा डर व्यापत है कि स्कूल जाने और बाहर खेलने जाने से भी डर रहे हैं

घायल व्यक्ति
घायल व्यक्ति

ग्रामवासी घर के बाहर निकलने के लिऐ मजबूरन डंडा-लाठी साथ में लेकर चल रहे हैं,ग्रामीणों के अनुसार कुछ कुत्ते ज़ख़्मी व पागल भी बताए जा रहे हैं, दिनांक 27/10/2023 को Dogs ने तीन इंसानों और एक जानवर को काटकर घायल किया, बलदेवखेड़ा (फत्तेपुर) ग्राम निवासी 2 वर्षीय रिवांश पुत्र सोने लाल को एक कुत्ते ने घर भीतर घुस कर घायल किया, बलदेवखेड़ा (फत्तेपुर) की ही निवासिनी 9 वर्षीया राधा जो कि घर के बाहर खेल रही थी कुत्तों ने निशाना बनाया,

ग्राम बलदेवखेड़ा (फत्तेपुर) के निवासी रामेश्वर की गाय का मुॅंह नोचकर कुत्तों ने किया घायल, वहीं सण्डीला निवासी 17 वर्षीय शकील बलदेवखेड़ा फत्तेपुर के पास ही एक कार वर्कशॉप में अपनी कार की मरम्मत कराने आए थे, जहाँ कुत्तों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा, सभी घायलों को रैबीज़ होने का ख़तरा है

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े- Ayurvedic Medical Camp का आयोजन किया MLA Jai Devi Kaushal ने

 

रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल मलिहाबाद लखनऊ

 

Share This Article
Leave a Comment