इराक, सीरिया में दोबारा क्षेत्रीय शाखाएं खोल रहा आईएस

By
2 Min Read
d97f0d7db29ad74207f537421f7dcf14 1

न्यूयॉर्क: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) सीरिया और इराक में अपनी क्षेत्रीय शाखाओं को दोबारा तैयार कर रहा है. इसके साथ ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 2017 में कब्जा हटने के बाद संगठन ने आंतरिक ढांचागत परिवर्तन किए हैं. बीबीसी ने एसआईटीआई के हवाले से कहा, आईएस ने सीरिया और इराक में दमिश्क, रक्का, किर्कुक और उत्तरी बगदाद जैसे पृथक प्रांत का दर्जा पाए क्षेत्रों के लिए उपयोग किए जाने वाले शब्द विलायह के उपयोग को खत्म कर दिया है. इस शब्द का उपयोग अब सीरिया और इराक के बड़े इलाकों के लिए किया जा रहा है. आईएस ने विलायह ऑफ शाम (सीरिया) और विलायह ऑफ इराक शब्दों का उपयोग इससे पहले नहीं किया था. इनका उपयोग क्षेत्रीय पद के लिए किया गया है. ये बदलाव संगठन के साप्ताहिक समाचार पत्र अल-नबा में 20 जुलाई को किए गए. अरबी भाषा के समाचार पत्र में आईएस ने बदलाव को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. इसके बाद से सीरिया और इराक में हुए हमलों के लिए विलायह ऑफ शाम या विलायह ऑफ इराक को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा. रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रों की आधिकारिक स्थिति में बदलाव, 2017 में क्षेत्र में हुई हार के बाद एक पुनर्गठन के तौर पर देखा जा रहा है. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि लीबिया, यमन या सऊदी अरब जैसे देशों में ऐसा ही ढांचागत परिवर्तन हो रहा है या नहीं. संगठन मिस्र में अपनी शाखा को विलाया ऑफ सिनाई के नाम से ही बुलाता है और इसे दक्षिण-पूर्व एशिया से जुड़ा हुआ मानता है.

Share This Article
Leave a Comment