स्लीमनाबाद में बहोरीबंद रोड पर नर्मदा नहर के लिए निर्माणाधीन टनल के धसक जाने से करीब 10 मजदूर फंस गए. जिनमे से 4 मजदूरों को निकाल लिया गया है। 6 मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू जबलपुर और कटनी दल द्वरा किया रहा है। यह हादसा शनिवार रात 8:00 उस वक्त घटित हुआ जब कटर रिपेयरिंग के लिए मशीन से गड्ढा बनाया जा रहा था. तभी अचानक 60 फीट गड्ढे की मिट्टी खिसक कर मजदूरों के ऊपर आ गई और मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए.
एक घंटे के अंदर मजदूरों को निकाल लिया गया। मौके पर कटनी कलेक्टर प्रियंका, एसपी सुनील जैन, पर्याप्त बल के साथ मुस्तैद है। जिला और अस्पताल के लिए रास्ता बनाया गया है. जिससे घायल मजदूर तत्काल अस्पताल पहुंच सके.