जयकारों से गूंजता जत्था और अचानक मचा हड़कंप
भोले के भक्तों ने गंगा जल रख कर किया सड़क जाम. सैकड़ों वाहन फंसे, घंटे भर का इंतजार, लेकिन कांवड़ियों की नाराज़गी टस से मस नहीं हुई.
शनिवार सुबह हरिद्वार से लौटते जयकारों से गूंजता कांवड़ियों का जत्था, अचानक घटी एक हिला देने वाली घटना।
तेज रफ्तार बाइक ने भक्त को रौंदा
हसनपुर के मनौटा चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक कांवड़ियों के जत्थे में घुसी, हादसे में ‘भोले’ नाम का एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया।
112 पर कॉल, लेकिन कोई मदद नहीं मिली
भक्तों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल की… बार-बार मदद मांगी… लेकिन न पुलिस आई, न एंबुलेंस। घायल तड़पता रहा… कांवड़िए बेचैन हो उठे…
गुस्से में फूट पड़ा आस्था का ज्वालामुखी
और जब धैर्य टूटा — तो सड़क पर रखा गया हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगा जल। जिससे महाजाम लग गया।
गजरौला-हसनपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें… हॉर्न की आवाजें… लोग गुहार लगाते रहे लेकिन कांवड़ियों ने जाम नहीं खोला।
प्रशासन में मचा हड़कंप, अफसर दौड़े मौके पर
देखते ही देखते मामला भड़क गया।
पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बड़े अफसर दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे।
भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
साफ मांग: पहले आरोपी को पकड़ो
कांवड़ियों की सीधी मांग —
पहले आरोपी बाइक सवार को पकड़ो, फिर हम रास्ता छोड़ेंगे।
पुलिस ने दबाव में किया एक्शन
आखिरकार दबाव में आई पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में लिया और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया तब जाकर कांवड़ियों ने रास्ता खोला।
लेकिन उठते हैं कुछ कड़े सवाल
लेकिन इस पूरी घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है:
-
क्या हमारी पुलिस इतनी सुस्त हो चुकी है कि भक्तों को सड़क पर उतर कर इंसाफ मांगना पड़े?
-
क्या हर आस्था को सिस्टम की लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ेगी?