कुरुक्षेत्र Police ने नकदी, चेन व घडी छीनकर भागने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कुरुक्षेत्र Police ने पर्स छीनकर भागने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नकदी, चेन व घडी छीनकर भागने के आरोपी बबलू उर्फ़ दबला पुत्र सतीश कुमार व सुखदेव उर्फ़ गोलू पुत्र सोनी वासीयान गांधी नगर थानेसर को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से छीनी गई चांदी की चेन व 2 हजार रूपये की नकदी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र Police प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को थाना कृष्णा गेट में दी अपनी शिकायत में चन्द्रवीर कुमार पुत्र जयशंकर यादव वासी बराही थाना बिभान जिला समस्तीपुर बिहार ने बताया कि वह अनाज मण्ङी कुरुक्षेत्र में किराये पर रहता है। दिनाक 21 अक्टूबर 2023 को समय करीब 11.30 बजे सुबह वह ब्रह्मसरोवर से अनाज मण्ङी की तरफ जा रहा था।
जब वह बीआर चौंक के पास पहुँचा तो उसी समय दो लङके उसके पास आए जो एक लङके ने उसकी गर्दन पे सुआ लगाया और दूसरे लङके ने उसकी जेब से उसका पर्स छीन लिया।
आरोपी उसके हाथ मे चांदी की चेन और घङी भी छीनकर भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच सुभाष मंडी के सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।
दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्गदर्शन में एसआई जानपाल, हवलदार लखन सिंह, कुलदीप सिंह, गुरबक्श व गुरमेज सिंह की टीम ने पर्स, चेन और घडी छीनकर भागने के आरोपी बबलू उर्फ़ दबला पुत्र सतीश कुमार व सुखदेव उर्फ़ गोलू पुत्र सोनी वासीयान गांधी नगर थानेसर को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से छीनी गई नकदी से 2 हजार रूपये, पर्स, चांदी की चेन व वारदात में प्रयोग सुआ बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
अश्विनी वालिया
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े- ग्रामीण आंचल में सनातन धर्म प्रचार का अभियान