क्या भारत इंग्लैंड को हराकर सीरीज बराबरी कर पाएगा?

Anchal Sharma
7 Min Read
इंग्लैंड

इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर भारत की गेंदबाजी का असर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन – तेंडुलकर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज बुधवार को बर्मिघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। से उतरेगी। भारतीय टीम के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की निगाहें सिर्फ जीत पर होंगी। गिल की टीम बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ऐसे गेंदबाजों पर भरोसा दिखाना होगा। जो पूरे 20 विकेट चटका सकें। इसके लिए टीम प्रबंधन को चयन के मामले में पारंपरिक सोच से अलग हटकर पांच विशुद्ध गेंदबाजों के साथ उतरना होगा। भारतीय टीम को 58 साल से इस स्टेडियम में जीत की दरकार है। बता दें कि इंग्लैंड ने भारत को सीरीज के पहले टेस्ट यानी हेडिंग्ले में पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1- 0 से बढत बना ली थी।

सीरीज में इंग्लैंड का पलड़ा भारी

आज जब भारत और मेहमान इंग्लैंड एजबेस्टन में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेलने उतरेंगे तो मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहेगा। पहले टेस्ट में जीत से लबरेज इंग्लिश टीम चाहेगी कि किसी भी तरह दूसरा टेस्ट जीतकर भारत को पीछे धकेला जाए। सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने सोमवार को कहा था कि हम टीम संयोजन तलाशने की कोशिश में है जिससे बल्लेबाजी की गहराई पर असर नहीं पड़े और ऐसे गेंदबाज भी हों जो पूरे विकेट ले सकें। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड ने जब 371 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया तब भारतीय टीम प्रबंधन ने खुद स्वीकार किया था कि कुलदीप की कमी टीम को खली। बर्मिंघम में मौसम गर्म है। पिच पर ऊपर घास है लेकिन नीचे से यह सूखी है।

इसी मैदान पर तीन साल पहले इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल करके सीरीज ड्रॉ कराई थी। पिछले कुछ साल में काउंटी क्रिकेट में इस मैदान पर काफी रन बने हैं। इस मैदान पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। भारत को तय करना है कि वे जडेजा की मदद करने वाले सुंदर को उतारेगा या विकेट लेने में माहिर कुलदीप करे। यह तो तय है कि भारत दो स्पिनरों के सथ उतरेगा। पहले टेस्ट में शार्दुल तेज गेंदबो प्रहरफनमौला थे लेकिन संभव है कि प्ल्लेबाजी हरफनमौला नितीश कुमार रेड्डी को दूसरे टेस्ट में जगह मिले। शार्दुल ने पहलेटेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

भारतीय गेंदबाजों पर होगा जीत का दारोमदार

हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी तो अच्छी थी। पहले टेस्ट में पांच शतक भी लगे थे। ऐसा लगने लगा था कि भारत हेडिंग्ले टेस्ट अपने नाम कर लेगा। लेकिन गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन ने मटियामेट कर दिया। बुमराह समय मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा जैसे धुरंधर गेंदबाज विकेट को तरसते रहे। 20 विकेट लेना तो दूर आधे विकेट तक ना ले सके। में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। आज होने वाले एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह की उपलब्धता पर भी संदेह है। अगर वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो तेज गेंदबाजी का जिम्मा सिराज,
आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे। बुमराह के नहीं खेलने पर इस तिकड़ी को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। हेडिंग्ले में पांचवें दिन टर्निंग पिच पर कोई कमाल नहीं कर सके। जडेजा अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे। पहले टेस्ट में भारत की कैचिंग काफी खराब रही और यशस्वी को स्लिप से हटाना पड़ गया। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के निचले क्रम के बॉलेबाजों ने कोई योगदान भी नहीं दिया था। लेकिन आज सुधार करना होगा।

कोहली और गावस्कर से आगे निकल जायेंगे ऋषभ पंत

पहले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल, यशस्वी, पंत और कप्तान गिल इस लय को कायम रखना चाहेंगे। वहीं एजबेस्टन टेस्ट में सुदर्शन और नायर को खराब शुरुआत के बावजूद फिर मौका मिल सकता है। इन दोनों को रन बनाने होंगे। निचले क्रम को भी बल्ले से योगदान देना होगा। दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने परिवार में इमरजेंसी के कारण मैच से नाम वापस ले लिया है। वोक्स की अगुवाई में गेंदबाजी आक्रमण आत्मविश्वास से भरा है। उन्होंने दो बार भारत के पूरे दस विकेट लिए थे। ऐसे में मेजबान की गेंदबाजी कुछ कमजोर नजर आ रही है।

पंत एजबेस्टन में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बनने से 29 रन दूर हैं। वह यहां दो पारियों में 103.04 की औसत 203 रन बना चुके हैं। वह 29 रन बनाने ही कोहली (231) और गावस्कर (216) को पीछे छोड़ देंगे। इन तीनों के अलावा जडेजा ने भी यहां सैकड़ा जड़ा है। छह और चौके जड़ते ही पंत, सचिन (31) व कोहली (32) को पछाड़कर सर्वाधिक चौके जड़ने वाले भारतीय भी बन जाएंगे।

कब और कहां देखें भारत – इंग्लैंड टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें पहला हेडिंग्ले टेस्ट इंग्लैंड अपने नाम कर चुका है। वहीं आज दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। अगर दोनों टीमों के बीच अब तक हुए टेस्ट मैचों को देखें। तो 137 मुकाबले हुए हैं। जिसमें भारत ने 35 और इंग्लैंड ने 52 जीते हैं। 50 मैच ड्रा रहें हैं। वहीं इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 68 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें भारत ने 9 और इंग्लैंड ने 37 टेस्ट जीते हैं। 22 ड्रा रहें हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट एजबेस्टन से लाइव सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा। जबकि डिजिटल प्लेटफार्म में जियोहॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग रहेगा। मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।

Share This Article