ग्राम पंचायत जिन्दौर के गांवों में आवारा कुत्तों ने कई लोगों को घायल किया
मलीहाबाद। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिन्दौर के रामनगर ग्राम में आवारा कुत्ते ने कई लोगों को घायल किया है, बुधवार की शाम को रामनगर निवासी पुत्तूलाल का 17 वर्षीय पुत्र अपने घर के बाहर बैठा था तभी एक आवारा कुत्ता आया और साहिल के हाथ में अपने दाॅंत गड़ा दिए डर से घबराकर साहिल बेहोश हो गया, ग्रामीणों ने जैसे तैसे कुत्ते को मारकर भगाया।
इससे कुछ दिन पूर्व ही रामनगर निवासी राजकुमार के 16 वर्षीय पुत्र अरन को कुत्ते ने अपना निशाना बनाया था,रामनगर में कपड़ों की फेरी करने आए ग्राम बाक़ीनगर निवासी 45 वर्षीय चौधरी और ग्राम सामद के सरकारी स्कूल में खाना बनाने वाली कुक 55 वर्षीया सुन्दारा जो कि रामनगर अपनी बहन से मिलने आईं थीं उनको भी कुत्ते ने काटकर किया था।

इसके अलावा कई राहगीरों को भी कुत्ते निशाना बना चुके हैं, ग्राम पंचायत जिन्दौर के आस पास के सभी गाँवों में कुत्तों ने अपना कहर बरपा रखा है, लोगों में कुत्तों का भय व्याप्त है, इससे पहले 27 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित ख़बर में रहीमाबाद से सटे हुए ग्राम पंचायत फतेहपुर (बलदेवखेड़ा) में कुत्तों के काटने से हुई घटनाओं के बारे में अवगत कराया गया था,
ग्राम पंचायत जिन्दौर के नत्थूखेड़ा,गढ़ी,बाक़ीनगर,रहीमाबाद आदि गाँवों में आवारा कुत्तों ने लोगों का जीना हराम कर रखा है, लेकिन ,आवारा कुत्तों के काटने से ग्रामीणों को रैबीज़ जैसी घातक बीमारी होने का खतरा निरन्तर बना है।
जागरूकता ना होने के कारण कई लोगों ने अभी तक ऐण्टी-रैबीज़ वैक्सीन नहीं लगवाई,और झाड़-फूॅंक में लगे हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी रैबीज़ नामक बीमारी की जागरूकता का ग्रामीण क्षेत्रों में कोई अभियान नहीं चलाया जाता है।
रिपोर्टर मोहम्मद शाजिल मलीहाबाद लखनऊ
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े – देवानंद बरनवाल जी ने ट्रैफिक से जुड़े नियमों के अनुपालन की जानकारी दी