ग्राम पंचायत जिन्दौर के मजरा गढ़ी में रात्रि लगभग 11 बजे छत से गिर जाने के कारण 73 वर्षीय शिवप्रकाश की मौत
मलीहाबाद। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिन्दौर के मजरा गढ़ी में मंगलवार को रात्रि लगभग 11 बजे छत से गिर जाने के कारण 73 वर्षीय शिवप्रकाश पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मणप्रसाद का निधन हो गया।
किसी काम से छत पर गए शिवप्रकाश को अन्धेरे में छत का किनारा नज़र नहीं आया, और पैर बढ़ाते ही वह नीचे आ गिरे, गिरने की आवाज़ सुनकर परिवारीजन दौड़ै और बुज़ुर्ग की हालत देखकर ई-रिक्शा में लेकर रहीमाबाद स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने शिवप्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

परिवारजनों की तसल्ली और अग्रिम कार्यवाही हेतु अस्पताल के डॉक्टरों ने शिवप्रकाश को मलीहाबाद सी.एच.सी. ले जाने की सलाह दी,किन्तु मृतक के पुत्रों ने बुज़ुर्ग को घर ले जाना उचित समझा,मौक़े पर थाना रहीमाबाद की पुलिस ने पहुँचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मृतक की पत्नि गंगा देवी 63 वर्षीय के चार पुत्र पुतान वर्मा, अर्जुन वर्मा, लल्लन वर्मा व अजय वर्मा हैं,बुधवार की शाम को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रिपोर्टर मोहम्मद साजिल मलीहाबाद लखनऊ
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें –ग्राम पंचायत जिन्दौर के गांवों में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक