महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने पिहोवा विधानसभा के 5 गांवों में किया जनसंवाद कार्यक्रम

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
8 Min Read
जनसंवाद में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
जनसंवाद में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

पिहोवा के जनसंवाद कार्यक्रम में ना पहुंचने पर राज्यमंत्री ने समाज कल्याण अधिकारी को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

गांव संधौली के जनसंवाद कार्यक्रम में जीएम रोडवेज, जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईन व एसडीओ तथा मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, बीईओ को दी चेतावनी, राज्यमंत्री ने गांव सारसा से बस सेवा शुरु करने के दिए आदेश, गांव संधौली में सोसायटी के माध्यम से बुजुर्गों को गांव में ही मिलेगी पैंशन, राज्य मंत्री संदीप सिंह ने किया स्वागत, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने पिहोवा विधानसभा के 5 गांवों में किया जनसंवाद
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने पिहोवा के गांव सारसा और संधौली में समाज कल्याण अधिकारी को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए है। इस अधिकारी ने जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी जगह डाटा एंट्री ऑपरेटर को भेजा था।

जनसंवाद में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
जनसंवाद में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

इतना ही नहीं राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने जनसंवाद में गैर हाजिर रहने पर जीएम रोडवेज, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईन व एसडीओ तथा मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। अहम पहलू यह है कि गांव मलिकपुर में देरी से पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी पिहोवा को चेतावनी दी है कि भविष्य में जनसंवाद कार्यक्रमों को गंभीरता से नहीं लिया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा सोमवार को पिहोवा उपमंडल के गांव सारसा, संधौली, अरुणाय, मलिकपुर और मडाडो में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थी। इन जनसंवाद कार्यक्रमों में गांव मलिकपुर में पहुंचने पर पिहोवा हल्का के विधायक एवं राज्यमंत्री संदीप सिंह ने राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का स्वागत किया और लोगों के समक्ष पिहोवा हल्के में पिछले 4 सालों में किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने गांव सारसा में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया

5 गांवों में किया जनसंवाद
5 गांवों में किया जनसंवाद

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने सबसे पहले गांव सारसा में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया और सरकार की तमाम योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके उपरांत राज्यमंत्री ने गांव संधौली में भी जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी। यहां पर ग्रामीणों ने पैंशन विभाग से संबंधित, सारसा में बस सेवा से संबंधित, गांव संधौली में मार्किटिंग बोर्ड से संबंधित सडक़ों, गांव में बुजुर्गों को पैंशन लेने के लिए 5 किलोमीटर दूर जाने, पीने के पानी इत्यादि से संबंधित समस्याओं को रखा।

इस दौरान जब पेंशन विभाग से संबंधित अधिकारी को जवाब तलबी के लिए बुलाया तो, समाज कल्याण अधिकारी की जगह पर डाटा एंट्री ऑपरेटर विभाग की तरफ से पक्ष लेने के लिए मंच पर आया। इस कर्मचारी से पूछने पर यह तथ्य सामने आए कि समाज कल्याण अधिकारी के पास अंबाला का भी चार्ज है, इसलिए वह अंबाला गई है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने समाज कल्याण अधिकारी को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने इसी तरह समस्याओं का अधिकारी पक्ष जानने के लिए जब अधिकारियों को मंच पर बुलाया तो अधिकारी गैर हाजिर मिले। इसलिए राज्यमंत्री ने जीएम रोडवेज, पब्लिक हेल्थ के एक्सईन व एसडीओ तथा मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए है।

इसके अलावा राज्यमंत्री ने गांव मलिकपुर के जनसंवाद कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पिहोवा के देरी से पहुंचने पर चेतावनी दी और निर्देश दिए कि अगर जनसंवाद कार्यक्रमों को गंभीरता से नहीं लिया तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राज्यमंत्री ने गांव की बेटियों, युवाओं और बुजुर्गों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रोडवेज विभाग के अधिकारियों को गावं सारसा से कोरोना काल से बंद बस सेवा को शुरु करने तथा गांव संधौली में सोसायटी के माध्यम से बुजुर्गों को गांव में पैंशन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है।

जनसंवाद कार्यक्रम के तहत  राज्य मंत्री ने गांव में लोगों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया

जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा
जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

राज्य मंत्री ने गांव सारसा, संधौली, अरुणाय, मलिकपुर व मडाडो में लोगों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया और कुछ समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों में एक-एक समस्या का समाधान किया जाएगा। जिन लोगों ने अपनी लिखित शिकायत दी है, उन सभी पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संकल्प है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र परिवार, पात्र नागरिक तक पहुंचे। आज वृद्धावस्था पेंशन से लेकर छात्रवृति तक सीधे उनके खाते में पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के साथ आमजन का जीवन सुगम बनाया गया है। ऑनलाइन तबादला नीति से शिक्षकों व कर्मचारियों की तबादला प्रक्रिया आसान हुई है। पारदर्शी तरीके से योग्य युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां दी गई है। इन तमाम योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और समाज के अंतिम व्यक्ति की समस्या को जानने के उदेश्य से ही जनसंवाद कार्यक्रमों को शुरू करने की पहल की। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस व्यवस्था की निगरानी कर रहे है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों को गंभीरता से लें और मौके पर पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि जनसंवाद में आने वाली हर समस्या का उचित समाधान करना सुनिश्चित किया जा सके। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी जनसंवाद कार्यक्रमों को गंभीरता से लें और प्रत्येक जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जनसंवाद कार्यक्रमों के लिए विधायक और मंत्रीगण व सांसदों की भी डयूटी लगाई गई है। सभी अलग-अलग गांवों में जाकर जनसंवाद के माध्यम से समस्याओं को सुन रहे है और उनका समाधान भी करवाया जा रहा है। इससे पूरे हरियाणा के गांव कवर किए जाएंगे।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क कुरुक्षेत्र के लोक कलाकारों ने सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को सभी जनसंवाद कार्यक्रमों में लोगों के समक्ष रखा। एसडीएम सोनू राम ने राज्यमंत्री का स्वागत किया और गांव के सरपंचों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने राज्यमंत्री कमलेश ढांढा को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर सरपंच बलविंद्र, सरपंच कमल, सरपंच रविंद्र काजल, सरपंच सतीश कुमार, मोहित शर्मा, जयपाल, सुमन देवी, गुरपाल, संदीप, मालिक सिंह, कृष्ण नंबरदार, मेवा सिंह नंबरदार, सत्य नारायण, दिलबाग मलिक, मदन लाल, महावीर, गुरनाम, मीना देवी, राजेश, महेंद्र आदि उपस्थित थे।

अश्विनी वालिया
पिहोवा

 

See Our Social Pages

 

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े- स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत किया थानों का औचक निरीक्षण

Share This Article
Leave a Comment