झांसी में मून सिटी, कुरगुआंजी समेत 3 प्रॉपर्टी पर मुनादी कराकर झाँसी प्रसाशन ने की कार्यवाही। 22 दिन से चल रहे है फरार
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें
झांसी में सपा के पूर्व विधायक दीपक उर्फ दीपनारायण की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है।। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने उनकी 20 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया है। जिसके चलते आज नबावाद पुलिस ने जिला प्रसाशन के साथ करगुआ जी स्थित जमीन व मून सिटी में खाली पड़ी जमीन की कुर्की की कार्यवाही की है।

कलेक्टर ने दिये कार्यवाही के निर्देश
जिलाधिकारी के आदेश पर झांसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सपा के पूर्व विधायक दीपक उर्फ दीपनारायण की अवैध और अनियमित तरीके से अर्जित संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की है। जहां ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हूए पुलिस प्रसाशन व जिला प्रशासन ने कार्यवाही की है।
20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
पुलिस की जांच में पूर्व विधायक की कुल 20 करोड़ 26 लाख 52 हजार 260 रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्ति को चिह्नित कर कुर्की की कार्यवाही की है।
22 दिन से चल रहे फरार
बीते 21 नवंबर को मोंठ कोतवाली क्षेत्र में हुई मारपीट- गुंडागर्दी और डकैती की घटना के बाद से ही पूर्व विधायक फरार चल रहे हैं. इस घटना के बाद उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत धाराएँ दर्ज की गई,उसके बाद ही कलेक्टर ने पुलिस को उनकी संपत्तियों की जानकारी जुटाकर कुर्की करने का निर्देश दिया|
