झांसी को मिली बड़ी राहत: ‘हर घर जल अमृत योजना’ ने पकड़ी रफ्तार!

Aanchalik Khabre
2 Min Read
jhansi

गर्मियों की तपिश… और पानी के लिए बेहाल मोहल्ले!

“गर्मियों की तपिश…और पानी के लिए बेहाल मोहल्ले! लेकिन अब…झांसी के लोगों के चेहरों पर लौटी है मुस्कान!”

“क्योंकि अब हर घर में बहेगी पानी की धारा…जी हाँ! झांसी में बहुप्रतीक्षित ‘हर घर जल अमृत योजना’ ने ली है रफ्तार!”


झांसी से बड़ी खबर

कई दशकों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे झांसी के मोहल्लों में अब उम्मीद की किरण जगी है। मोहम्मद मुकीम कुरैशी की शिकायत और लगातार संघर्ष के बाद जल निगम डिविजन नगरिया शाखा के अधिकारियों ने किया ओरछा गेट, कपूर टेकरी, कुरैश नगर, सुगन पुरी का बाग, छोटी काली माई जैसे ऊंचाई वाले इलाकों का सर्वे।


ये हैं वो इलाके, जहाँ हाहाकार मचता रहा है

यह वो इलाके हैं, जहाँ भीषण गर्मियों में पानी की एक-एक बूंद के लिए हाहाकार मचता रहा है। स्थानीय लोग वर्षों से सरकार की योजना की राह तक रहे थे। लेकिन अब जल निगम के अधिकारियों ने खुद मौके पर पहुंचकर कहा –

“जल्द ही पाइपलाइन डाली जाएगी, और हर घर तक पहुंचेगा पानी!”


अब वादा नहीं, हकीकत बनेगा ‘हर घर जल’

हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन का वादा अब हकीकत बनने जा रहा है।


मोहल्लों में खुशी की लहर, लोगों ने किया स्वागत

क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत, मोहल्लों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अब कह रहे हैं –

“अब न बाल्टी लेकर दौड़ना होगा, न कुएं-हैंडपंप की लाइन में लगना पड़ेगा!”


अधिकारियों का वादा: जल्द शुरू होगा काम

अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि पाइपलाइन का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे ओरछा गेट और आसपास के तमाम इलाकों की सालों पुरानी प्यास को मिलेगी राहत।

Share This Article
Leave a Comment