झुंझुनू।श्रीमहावीर मण्डल पिलानी का 36वां वार्षिकोत्सव शनिवार को 4ः15 बजे सायंकाल मन्दिर परिसर में नगरपालिका विधा विहार पिलानी के अध्यक्ष डॉ आर पी पारीक के मुख्य अतिथ्य में महावीर मण्डल के 1955वें संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईटी पिलानी उपनिर्देशक के के पारीक ने की।विशिष्ट अतिथि डॉ पी के सहगल मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिंघी नेत्र चिकित्सा पिलानी,डॉ करण बेनीवाल एवं डॉ अनिता बुड़ानिया संचालक कल्पवृक्ष अस्पताल पिलानी,पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक, पार्षद राजेश फौरमैन थे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर बाबा की अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित कर संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मण्डल के पदाधिकारी नरेश मनीरामका,अनिल डाडा बजरंग भाया आदि मण्डल सदस्यों ने अतिथियों का बाबा का हार पहनाकर,दुपटटा व सालासर हनुमान की फोटो भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में पिलानी के मीडिया परिवार के उत्पल शर्मा, सुषील इंदौरिया,ललित ढेण्डवाल,कैलाशपति रूंथला व दर्पण खण्डेलवाल आदि को भी सम्मानित किया गया।माहवीर मण्डल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में टीवी चैनल के कलाकारों द्वारा मनमोहक व संगीतमय विभिन्न झांकिया प्रदर्शित कर दर्शकों का मनमोहा।वार्षिकोत्सव के अवसर श्रीमाहवीर मण्डल के पदाधिकारी नरेश मनीरामका,अनिल डाडा,बजरंग भाया के नेतृत्व में मण्डल के सदस्यों ने अपने मधुर कण्ठ से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का वाचन किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान बजरंगलाल नेहरा,संतोष दुल्लड़,पूर्व पार्षद सुभाष सैनी सहित माहवीर मण्डल के पदाधिकारी व सदस्यगण सहित पिलानी के हजारों महिलाओं एवं पुरूष भक्तजनों ने श्रीमहावीर मण्डल के वार्षिकोत्सव एवं सुन्दरकाण्ड पाठ में भाग लिया।श्रीमहावीर मण्डल पिलानी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी चैनल द्वारा किया गया। सुन्दरकाण्ड पाठ का समापन बाबा की आरती के साथ किया गया।तत्पश्चात स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का समापन पूजा अर्चना के साथ किया गया तथा भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।