डाक मत पत्र के लिए पी.वी.सी. सेंटर स्थापित

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
1 Min Read
Election Commission के निर्देशानुसार नामावलियों की अर्हता तिथि के बारे में जानकारी
Election Commission के निर्देशानुसार नामावलियों की अर्हता तिथि के बारे में जानकारी

जिले में डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है

झुंझुनू। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिले में डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी। निर्वाचन कार्य में आवश्यक सेवाओं वाले मतदाताओं के लिए विधानसभा वार पीवीसी सेन्टर स्थापित किए गए है, जहां वे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि उक्त कार्मिक का मतदान उसके पंजीकृत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 19 से 21 नवम्बर तक वहां के पी.वी.सी. पर ही होगा।

उन्होंने बताया कि झुंझुनू जिले के लिए भी विधानसभा वार पी.वी.सी. बनाए गए है। झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के लिए नगर परिषद झुंझुनू में, खेतड़ी के लिए खेतड़ी तहसील कार्यालय में, मण्डावा के लिए मलसीसर तहसील कार्यालय, पिलानी के लिए चिड़ावा तहसीलदार कार्यालय, सुरजगढ के लिए बुहाना के आई.टी. केन्द्र में, उदयपुरवाटी के लिए उदयपुरवाटी के तहसील कार्यालय में तथा नवलगढ़ के लिए नवलगढ़ पंचायत समिति कार्यालय में केन्द्र बनाएं गए हैं। 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया प्रभावी रहेगी।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – ज्योतिष और तांत्रिकों के चक्कर में भावी विधायक

Share This Article
Leave a Comment