मिर्जापुर में बड़ा हादसा, परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें |
मिर्जापुर में स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा–जमुई रोड पर स्थित सोनपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने रविवार सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। पेड़ की डाली टूटकर गिरने से बिजली का जर्जर पोल नीचे खड़े एक मजदूर युवक पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए ले जाते समय युवक की मौत हो गई।
काम पर जाते समय हुआ हादसा
मृतक की पहचान सोनपुर अहिरुपुर हरिजन बस्ती निवासी 25 वर्षीय निराला भारती उर्फ मनीष कुमार, पुत्र देवराज उर्फ गुड्डू भारती के रूप में हुई है। वह दिहाड़ी मजदूरी करता था और रोज़ की तरह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुंचा, पहले से पेड़ के सहारे टिका जर्जर बिजली पोल अचानक ऊपर से गिरी डाली के कारण टूटकर उसके ऊपर गिर गया।
सीएचसी में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल मनीष को परिजन तत्काल अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों का आरोप – लापरवाही से गई जान
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि बिजली का पोल पहले से ही जर्जर हालत में था और पेड़ के सहारे टिका हुआ था। यदि समय रहते विभाग द्वारा पोल की मरम्मत या बदलने का कार्य कराया गया होता, तो मनीष की जान बच सकती थी। परिजनों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग भी की है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, शव पोस्टमार्टम को भेजा
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि मृतक के रिश्तेदार धीरज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बिजली विभाग ने दी सफाई, जांच के दिए निर्देश
इस संबंध में उपखंड अधिकारी विद्युत अहरौरा संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोई व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहा था, जिससे डाली टूटकर पोल पर गिर गई और हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग पूरे मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेगा।

