नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह के प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह द्वारा सीसी रोड का शिलान्यास
प्रमोद श्रीवास्तव | प्रतापगढ़:
जिला मुख्यालय के नगर क्षेत्र स्थित वार्ड – पूरे ईश्वरनाथ में नगर विकास को लेकर एक बड़ी पहल की गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह के प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह द्वारा अवधेश उपाध्याय जी के आवास से आर.के. सिंह जी के घर होते हुए डाली सिंह जी के आवास तक सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
इस परियोजना की लागत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। यह सड़क न केवल नागरिकों को बेहतर सुविधा देगी, बल्कि जल निकासी की समस्या का समाधान करते हुए सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम में गणमान्य जनों की उपस्थिति
इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रमुख नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:
सभासद सुनील दूबे, रविन्द्र केसरवानी, रमेश मौर्य, आशीष जायसवाल, बसंत लाल, पूर्व सभासद ज्ञानेश मिश्र, ज्वाला सिंह, विनोद कुमार श्रीवास्तव, वैभव सिंह, अरविंद मिश्रा, अशोक सिंह, भूपेंद्र सिंह, भाजपा नगर महामंत्री विजयकांत श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, सोनू सिंह, लल्लू दूबे, रविंद्र प्रताप सिंह सहित अनेक सम्मानित नागरिक शामिल रहे।
जनहित के कार्यों में प्रतिबद्धता
विशाल विक्रम सिंह ने कहा, “जनहित और क्षेत्रीय विकास के हर कार्य में हम पूरी निष्ठा से समर्पित हैं। आपका सहयोग और विश्वास ही हमारी प्रेरणा है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारा संकल्प है – स्वच्छ, सुव्यवस्थित और समृद्ध नगर की ओर निरंतर अग्रसर रहना।