नये वर्ष के आगमन पर सिग्रामपुर क्षेत्र में उत्साह जैसा माहौल-आँचलिक ख़बरें-मुकेश जैन

Aanchalik Khabre
2 Min Read

 

सैकड़ो सैलानी पहुचे आधा दर्जन इन पर्यटक एव दर्शनीय पॉइन्टो पर घूमने

वन एव पुलिस विभाग ने सयुक्त रूप से बनाई विशेष व्यवस्था

जबेरा-नए वर्ष की शुरुआत क्षेत्रवासियों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ अपने अपने ढंग से की। इस दौरान सिग्रामपुर क्षेत्र के कई दर्शनीय, पर्यटक एवं ऐतिहासिक किले में सैलानियों की खासी भीड़ देखी गई। सिग्रामपुर क्षेत्र के सिंगोरगढ़ का किला, नजारा पॉइंट,निदान कुंड, भैसाघाट,गिरदर्शन वॉच टावर,वन्यप्राणी भ्रमण क्षेत्र छोटा चक्कर,बड़ा चक्कर एवं कटाव धाम में बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ घूमने पहुंचे एव जमकर इन स्थानों पर लुफ्त उठाया।इन स्थानों पर परिवार के सेल्फी फोटो खींचकर नये वर्ष को यादगार बनाते नजर भी आये।वही नए वर्ष की शुरुआत के एक दिन पूर्व वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से रानी दुर्गावती अभ्यारण क्षेत्र के सभी चेक पॉइंट पर विशेष निगरानी ड्यूटी लगाने के साथ इन दर्शनीय प्वाइंटों पर सतत भ्रमण भी किया।सिग्रामपुर एव गुबरा के ढाबो पर विशेष भोज का इंतजाम भी ढाबा संचालको द्वारा किया गया था जहाँ शाम को खासी भीड़ देखी गई।वही इन पर्यटक एव दर्शनीय पॉइंट पर वनविभाग से रेंजर आश्रय उपाध्याय, थाना प्रभारी इन्द्रा ठाकुर,चौकी प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय की विशेष व्यवस्था बनाने में सराहनीय भूमिका रही।हालांकि इन खास इंतजामो के उपरांत आनंददायी क्षणों को कुछ मनचले घूमने बाहर से आये युवाओ ने स्टेट हाइवे पर पूरी मस्ती के साथ बाइक स्टंट कर खुद सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते नजर आए।एव घायल होकर छुटपुट दुर्घटना के शिकार भी बने।

 

Share This Article
Leave a Comment