नापाक पाक की फिर से भारत पर हमले की फ़िराक

Anchal Sharma
3 Min Read
पाकिस्तान आतंकी साजिश

अब नेपाल के रास्ते भेज रहा भारत में आतंकी

राष्ट्रपति के सलाहकार ने किया भारत को आगाह

जी हाँ दोस्तों, पहलगाम जैसी नीच हरकत के बाद पाक के नापाक इरादे फिर से भारत में आंतकी हमले करने के हैं। नेपाल के राष्ट्रपति के सलाहकार ने इस बार भारत को चेताते हुए कहा कि भारत बेफिक्र न रहे, इस बार नेपाल के रास्ते हमला कर सकते हैं पाक के आतंकी।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद देश में नेपाल बॉर्डर से आतंकी भेज रहे हैं।

नेपाल सीमा पर सक्रिय हैं स्लीपर सेल

भारत से सटे नेपाल के इस क्षेत्र में मुस्लिमों की अच्छी खासी तादाद है।
इसी क्षेत्र में ISI के स्लीपर सेल एक्टिव हैं।
इन्हीं के जरिये मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकी भारत में अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम देने की फ़िराक में हैं।

क्यों नेपाल का रास्ता बना आतंकियों का नया ठिकाना?

ऑपरेशन सिन्दूर के बाद आतंकियों के लिए सीधे बॉर्डर से घुसपैठ करना आसान नहीं रहा, इसी वजह से वे नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करना चाहते हैं।

नेपाल के राष्ट्रपति के सलाहकार ने जताई चिंता

इसी पर जोर देते हुए नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल के सलाहकार सुनील बहादुर थापा ने भारत को चेताया है।
उन्होंने 9 जुलाई को काठमांडू में आयोजित एक सेमिनार में बात करते हुए यह बात कही।

सेमिनार में क्या हुआ खुलासा?

बताते चलें कि सेमिनार ‘आतंकवाद: क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा’ विषय पर आधारित था।
उन्होंने आतंकवाद को क्षेत्र के लिए गंभीर खतरा बताया है,
साथ ही भारत-नेपाल के मजबूत सहयोग की चर्चा और खुफिया जानकारी शेयर करने, मनी लॉन्ड्रिंग पर एक्शन और सीमा की चौकसी बढ़ाने पर बल दिया।

भारत आया एक्शन में, बॉर्डर हाई अलर्ट

नेपाल की इस चेतावनी से भारत भी फ़ौरन एक्शन में आ गया है।
नेपाल से लगे बॉर्डर पर SSB के जवान तैनात करके हाई-अलर्ट जारी किया गया है।
नेपाल से सटे जंगलों में भी सुरक्षाबल तैनात हैं और किसी भी अवैध घुसपैठ पर नजर बनाए हुए हैं।

Share This Article