दिन दहाड़े गोली चलने से मची भगदड़

Aanchalik Khabre
2 Min Read
दिन दहाड़े गोली चलने से मची भगदड़

बैनामा कराने आए सगे भाइयों को बदमाशों ने मारी गोली

प्रमोद श्रीवास्तव | प्रतापगढ़


पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय में मचा हड़कंप

जिले के पट्टी के रजिस्ट्री कार्यालय में भूमि का बैनामा कराने आए सगे भाइयों को गोली मार दी गई। इससे दोनों भाई लहूलुहान हो गए। एक के पैर में तो दूसरे के कमर में गोली लगी है।

दिन दहाड़े रजिस्ट्री कार्यालय में गोली चलने से भगदड़ मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गोली का छर्रा धंसने से एक राहगीर के भी घायल होने की सूचना है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।


अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा पर अंधाधुंध फायरिंग

रजिस्ट्री कार्यालय पर बैनामा लिखाने आए सगे भाइयों अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा पर रजिस्ट्री कार्यालय में ही दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई।

घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पट्टी तहसील क्षेत्र के अकारीपुर गांव निवासी बृजेश तिवारी, जगन्नाथ विश्वकर्मा से कुछ भूमि का बैनामा कराने आए थे।


हमलावरों ने सुल्तानपुर के दो भाइयों को बनाया निशाना

उनके साथ आए सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना अंतर्गत बैती गांव निवासी अरुण मिश्रा और आदित्य मिश्रा पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई।

  • अरुण मिश्रा की कमर में गोली लगी है

  • आदित्य मिश्रा पैर में गोली लगने से घायल हो गए


पुलिस फोर्स मौके पर, जांच में जुटी प्रशासन

सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। गोली चलते ही रजिस्ट्री कार्यालय पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।


कस्बे में दहशत, रजिस्ट्री कार्यालय के आसपास सन्नाटा

पूरे कस्बे में भगदड़ की स्थिति देखने को मिली। घटना को लेकर रजिस्ट्री कार्यालय के आसपास भय और दहशत का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल को कब्जे में ले लिया है और अपराधियों की तलाश जारी है।

Share This Article
Leave a Comment