प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुष डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीतने पर Yogesh Kathuniya को बधाई
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुष डिस्कस थ्रो-एफ54/55/56 में रजत पदक जीतने पर Yogesh Kathuniya को बधाई दी।उन्होंने कहा कि हमारे देश को Kathuniya के समर्पण और असाधारण प्रदर्शन पर गर्व है।
सोमवार का दिन भारतीयों के लिए खुशी लेकर आया क्योंकि टोक्यो पैरालिंपिक में उनके एथलीट पदक जीतते रहे। जेवलिन थ्रो से लेकर डिस्कस थ्रो तक नतीजे भारत के पक्ष में आते रहे और भारत पहले ही पिछड़ चुका है

Yogesh Kathuniya का जन्म Delhi हुआ था उनके के पेरेंट्स गृहिणी मीना देवी और उनके पति ज्ञानचंद कथूनिया, जो भारतीय सेना में एक सैनिक थे, 9 साल की उम्र में योगेश को Guillain–Barré syndrome हो गया।
उन्होंने चंडीगढ़ के इंडियन आर्मी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की, जहां उनके पिता चंडीमंदिर छावनी में सेना में कार्यरत थे। उनकी मां ने फिजियोथेरेपी सीखी और 3 साल के भीतर, 12 साल की उम्र में उन्होंने फिर से चलने के लिए मांसपेशियों की ताकत हासिल कर ली। बाद में उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया, जहां उन्होंने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल की और पैरा में शामिल हो गए।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhbare
Facebook:@Aanchalikkabre
इसे भी पढ़े –पेंशनधारको के लिए सरकार की सबसे बड़ा सौग़ात जल्दी करे ये Digital काम