चुनावी बयार में बिहार पर सौगातों की बरसात

Aanchalik Khabre
5 Min Read
चुनावी बयार में बिहार पर सौगातों की बरसात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से किया चुनावी बिगुल, 7196 करोड़ की योजनाओं की सौगात


(कुमार कृष्णन – विनायक फीचर्स)
भारतीय जनता पार्टी के बारे में कहा जाता है कि वह किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है और छोटे बड़े हर एक चुनाव को पूरी ताकत से लड़ती है। इसी तारतम्य में बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनावों के पूर्व पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री के बिहार चुनाव प्रचार का पांचवा दौरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गढ़ माने-जाने वाले पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी शहर में हुआ, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी मौसम में सौगातों की बरसात कर दी है।


बिहार को 7196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री ने अपने बिहार दौरे पर मोतिहारी में 7196 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया। जिनमें 5988 करोड़ की रेलवे और 1173 करोड़ की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं में रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाएं हैं।


रेलवे नेटवर्क को भविष्य के लिए तैयार करने की पहल

रेल परियोजनाओं में:

  • समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग

  • दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर दोहरीकरण

  • दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण (4080 करोड़ रुपये)

  • पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव हेतु बुनियादी ढांचा

  • भटनी-छपरा ग्रामीण रेल लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग और कर्षण प्रणाली का आधुनिकीकरण

  • चार नई अमृत भारत ट्रेनों का संचालन: राजेन्द्र नगर से नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली, दरभंगा से लखनऊ, मालदा टाउन से लखनऊ

 


सड़क परियोजनाओं से कनेक्टिविटी को मजबूती

  • एनएच-319 पर 4-लेन का आरा बाईपास

  • परारिया से मोहनिया तक 4-लेन खंड का उद्घाटन

  • एनएच-333सी पर सरवन से चकाई तक 2-लेन सड़क

इनसे माल और यात्रियों की आवाजाही में सुधार होगा तथा बिहार-झारखंड की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Bihar Elections 2025


आईटी सेक्टर को मिला नया बल

  • दरभंगा में एसटीपीआई और पटना में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सुविधा का उद्घाटन

  • उद्देश्य: IT/ITES/ESDM उद्योग और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देना

  • नवाचार, IPR और तकनीकी स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिलेगा बल


मत्स्य पालन और ग्रामीण विकास में नई योजनाएं

  • पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत परियोजनाओं का उद्घाटन

  • नई हैचरी, बायोफ्लोक इकाइयाँ, मछली चारा मिलें

  • ग्रामीण रोजगार, उद्यमिता और सामाजिक-आर्थिक विकास को मिलेगा बल


ग्रामीण महिलाओं और गरीबों के लिए राहत योजनाएं

  • DAY-NRLM के तहत 61,500 SHGs को 400 करोड़ की सहायता

  • 12,000 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत गृह प्रवेश

  • 40,000 परिवारों को 160 करोड़ रुपये की सहायता राशि

प्रधानमंत्री ने खास तौर पर दलित, महादलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी।


विपक्ष पर तीखा हमला: “बदले की राजनीति को समाप्त किया”

प्रधानमंत्री ने कहा:

“2014 से पहले केंद्र सरकार बिहार को अनदेखा करती थी, केवल 2 लाख करोड़ मिले थे। एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बिहार के लिए कई गुना अधिक राशि दी है।”

उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में गरीबों का हक लूटा गया, लेकिन एनडीए की सरकार ने इस सोच को बदल दिया है।


जनधन योजना से महिलाओं को मिला आत्मबल

  • बिहार में करीब 3.5 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते

  • 24,000 SHGs को 1000 करोड़ की मदद पिछले डेढ़ महीने में

  • 20 लाख से ज्यादा महिलाएं बनीं ‘लखपति दीदी’, अकेले चंपारण में 80 हजार से ज्यादा


नीतीश सरकार और केंद्र की साझी रणनीति

प्रधानमंत्री ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। सरकार की हर योजना का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है।


पूर्वी चंपारण बना चुनावी आगाज की धरती

इस साल प्रधानमंत्री का तीसरी बार मोतिहारी आगमन, गांधी की कर्मभूमि को भाजपा ने चुनावी समर का प्रारंभ स्थल बनाया है। 2020 के चुनाव में जिले की 12 में से 9 सीटें एनडीए के पास थीं, और अब भाजपा बाकी बची सीटों पर भी विजय चाहती है।

भाजपा पूर्वी चंपारण को “रोल मॉडल जिला” बनाकर पूरे बिहार को यह संदेश देना चाहती है कि जब गांधी की धरती ने भाजपा को चुना है, तो अब दूसरे जिलों की बारी है।

Share This Article
Leave a Comment