माँ वैत्रवती जल संरक्षण की मांग को प्रभावी रूप से उठाने के लिए समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा समस्त फोटो ग्रॉफर्स का शत्- शत् आभार एवं कोटि-कोटि धन्यवाद-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

News Desk
4 Min Read

 

समस्त मीडिया का धार्मिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं के साथ विदिशा के धर्मगुरुओं द्वारा किया जायेगा सम्मान।

विदिशा,
कलौ माँ वैत्रवती गंगा जी, जीवन दायिनी-पुण्य सलिला कल-कल करती, अविरल धारा सदा निर्मल रहें। माँ वैत्रवती जल संरक्षण एवं शुद्धिकरण की मांग को प्रभारी रूप से शासन एवं जिला प्रशासन के सामने रखने के लिए समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा समस्त फोटो ग्राफर्स का आभार एवं धन्यवाद।
समस्त मीडिया का विदिशा के धर्मगुरूओं द्वारा वैत्रवती के मानस पुत्रों , नगर की धार्मिक, सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, समाजसेवी संस्थाओं के साथ सम्मान एवं अभिनन्दन किया जावेगा।
विदिशा के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव I.A.S. को भागीरथ सम्मान से सम्मानित किया जावेगा।
आभार एवं धन्यवाद प्रदाता विदिशा के धर्मगुरू धर्माधिकारी गिरधर गोविन्द प्रसाद शास्त्री, गुरूद्वारा के मुख्य ग्रंथी-ज्ञानी मनजीत सिंह, फादर फ्रीजो सी. फ. संत मेरी, वैत्रवती मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पाण्डेय, वेतवा उत्थान समिति के अध्यक्ष अतुल रतन शी शाह, श्री सनातन हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष अतुल तिवारी, व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष पर्यावरण-मित्र नीरज चौरसिया, श्रीरामलीला मेला समिति के सचिव राजीव शर्मा, श्रीरामलीला मेला रजि. सभा के अध्यक्ष जगदीश नारायण शर्मा, श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष अशोक गोयल, अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष मन मोहन बंसल, मध्यप्रदेश प्रांतीय, पंडित सभा के सचिव डॉं. कपिल चतुर्वेदी, समाजसेवी मनोज कटारे, धर्मसंघ के अध्यक्ष के.एन.शर्मा, अग्रवाल समाज के संरक्षक सी.एल.गोयल, श्री हरि सत्संग मण्डल के अध्यक्ष पं. रामजी रावत, नाना के वाग श्री राधाकृष्ण मंदिर के महन्त मोहन दास त्यागी, व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन, विदिशा व्यापार महासंघ के सचिव नवल शास्त्री, श्री सनातन हिन्दु उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव शर्मा, मॉं वैत्रवती नित्य आरती के संयोजक पं. मनीष चतुर्वेदी, कुलदीप जडिया, राकेश सोनी सर्राफ, वायुदूत-पं. सुनील चतुर्वेदी, श्री रामघाट सेवा समिति के सदस्य एवं पदाधिकारीगण, समाज सेवी सुजीत देवलिया, पं. मुन्नालाल तिवारी, पं. कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी दीपक तिवारी, पुजारी महासभा के अध्यक्ष संजय राजपुरोहित, बहरा वावा घाट श्री हनुमान मंदिर के पुजारी पं. शिव राम शर्मा एवं पं. निखिल वंटी महाराज, महल घाट श्री हनुमान मंदिर के पुजारी पं. हुकमचंद्र शर्मा, चरणतीर्थ शिवालय मंदिर के पुजारी बृज भूषण पुरोहित, श्री द्वारिकाधीश मंदिर के मुखिया गिरजेश मिश्रा, श्री बालाजी मंदिर के पुजारी विशाल चतुर्वेदी पण्डाजी, आदित्य चतुर्वेदी, हिंगलाज सेना के सचिव विजय दीक्षित, श्वेताम्बर जैन समाज के अतुलशाह (हाईलेन्स), प्रमोद व्यास, जय राजसिंह तोमर, श्री रघुनाथ मंदिर के पुजारी पं. बालकृष्ण शर्मा, नाग मंदिर के पुजारी पं. नारायण प्रसाद शर्मा, श्रीबालाजी मंदिर न्यास के सचिव डॉ. जी.एस. श्रीवास्तव, समाजसेवा प्रशांत शर्मा, अमर चंद्र सोनी सर्राफ, बालविहार समिति के अध्यक्ष पं. सचिन तिवारी, राजेन्द्र रघुवंशी, नरेन्द्र धनवानी, युवा धर्मसंघ के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र चतुर्वेदी पं. कैलाश नारायण शर्मा वर्धा, पं. योगेश आचार्य भृगु समाज के संरक्षक पं. बृजेश नारायण चतुर्वेदी, पं. मनोज शर्मा, सनातन धर्म पुस्तकालय के केशव चतुर्वेदी, डॉ. विपिन शर्मा, चरण सिंह लोधी श्रीरामलीला मेला समिति के संतोष जाट, अंकित मोतियानी, संतोष किरार आदि ने आभार माना, जिला प्रशासन एवं सम्पूर्ण प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा समस्त फोटो ग्रॉफर्स को साधुवाद दिया कोटि-कोटि धन्यवाद शत्-शत् अभिनंदन एवं आभार।

Share This Article
Leave a Comment