घरेलू विवाद के दौरान बाथरूम में घंटों की मारपीट, महिला की मौके पर मौत
डिजिटल डेस्क | आंचलिक ख़बरें
नालासोपारा/ विरार पूर्व के चन्दनसार क्षेत्र में बुधवार को घरेलू हिंसा की एक भयावह घटना सामने आई। कोल्हापुर ढाबे के पीछे स्थित साईराम अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर रहने वाली 35 वर्षीय सपना पवार की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला
आरोप है कि पति कृष्णा पवार (40) ने रोजमर्रा के विवाद के दौरान पत्नी को बाथरूम में बाल पकड़कर घसीटा और घंटों तक उसके साथ मारपीट करता रहा। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 4 बजे से रात 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। मारपीट के बाद आरोपी पति शराब पीकर उसी घर में पड़ा रहा।
रात में रूम नंबर 204 में रहने वाले राजेंद्र आग्रे (33) को घटना की जानकारी मिली, जिन्होंने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विरार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, डीबी टीम सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने शव का पंचनामा कर आरोपी पति कृष्णा पवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एल. एम. तुरे ने बताया कि मृतका के सिर और कान के पास गंभीर चोटें थीं, जिनके कारण उसकी मौत हुई। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

