सफलता नहीं उत्कृष्टता के पीछे भागती हूं : हुमा कुरैशी

By
1 Min Read
huma qureshi hot photo

मुंबई| टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ को जज करने के साथ ही कई फिल्म परियोजनाओं में व्यस्त अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि वह लोकप्रियता और तुरंत सफल होने जैसी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, लेकिन बेहतरीन व उत्कृष्ट चीजों के पीछे भागती हैं। उन्हें तव्वजों देती हैं।

हुमा ने आईएएनएस को बताया, मेरा मानना है कि प्रासंगिक बने रहने के लिए लोगों को पर्याप्त मेहनत करनी चाहिए। व्यक्तिगत रूप से, मैं सफलता का पीछा नहीं करती। मैं उत्कृष्टता का पीछा करती हूं और यह मेरे लिए ज्यादा मायने रखता है।

हुमा ने 2012 में बॉलीवुड में कदम रखा था और ‘डेढ़ इश्किया’, ‘बदलापुर’, ‘जॉली एलएलबी-2’ और हालिया रिलीज ‘काला’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

जी टीवी के शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ को हुमा के अलावा अभिनेता विवेक ओबेरॉय और फिल्मकार उमंग कुमार भी जज करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment