आपको बता दे कि तहसील सरीला के पतखुरी गाँव मेँ सात दिवसीय भागवत पुराण क़ा भव्य आयोजन किया जा रहा है .जिसमें मथुरा बिंद्राबन से आये पं.योगेन्द्र शास्त्री जी महाराज द्वारा भागवत पुराण क़ा पाठ पढ़कर सभी ग्रामवासियों , भक्तगण व श्रद्धालूओ क़ा मन मोहा जा रहा है .ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक राजपूत ने बताया कि इस कार्यक्रम क़ा आयोजन 1 अगस्त से प्रारम्भ हुआ था और 7 अगस्त को समाप्त होगा .और बताया कि कार्यक्रम मेँ समस्त ग्रामवासियों क़ा सहयोग रहता है .