पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र के परोरा स्कूल चौक स्थित मोबाइल की दूकान में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।
अमित कम्युनिकेशन दुकान में बीती रात चोरों ने 10 इंची दीवाल को तोड़कर 15 से 20 सिंपल मोबाइल फोन की चोरी कर फरार हो गए. चोरी के दौरान चोरों की वीडियो सी0सी0 टी0वी0 कैमरे कैद हो गयी. बताया जाता है कि चोर परोरा के रहने वाले हैं. एक का नाम जीतू ऋषि पिता रामखेलावन ऋषि हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर चोर को गिरफ्त में ले लिया है.
– पुर्णियाँ के नगर प्रखंड परोरा स्कूल चौक के मोबाईल दूकान में चोरी-आंचलिक ख़बरें-मो0 हफ़ीज़
Leave a Comment
Leave a Comment