खनिज विभाग द्वारा रात्रिकालीन खनिज अवेध परिवहन जांच में रेत का अवैध परिवहन करते 02 वाहन जब्त

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 18 at 61958 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ , कलेक्टर झाबुआ के निर्देशो के अनुक्रम में खनिज अधिकारी राकेश कनेरिया के मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के साथ दिनांक 18 अप्रैल, 2023 को किए गए रात्रिकालीन आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान थांदला में ट्रक क्रमांक GJ17XX1536 व GJ31T4356 थांदला में रेत अवैध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर क्रमशः थाना प्रभारी थाना थांदला की अभिरक्षा में रखा गया। इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।

Share This Article
Leave a Comment