राजेंद्र राठौर
झाबुआ , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के आदेश एवं खनिज अधिकारी राकेश कनेरिया मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल में खनिज निरीक्षक शंकर कनेश द्वारा होम गार्ड जवानों के साथ 28 फरवरी 2023 को किए गए, आकस्मिक जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान काकनवानी में 02 डंपर क्रमांक GJ15Z1687] GJ20V8945 गिट्टी व मेघनगर में 01 डंपर क्रमांक GJ21W3400 रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पाए जाने से जप्त कर क्रमशः थाना प्रभारी काकनवानी व मेघनगर की अभिरक्षा में रखा गया। इन वाहनो पर मध्यप्रदेश (अवैध खनन,परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।