उत्तर प्रदेश के अमरोहा के जोई मैदान में, किसान महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे किसान संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा मुलायम सिंह परिवार को अलग कराने में सबसे बड़ा योगदान बीजेपी का. इस बार दीपावली वही बॉर्डर पर मनाएंगे. देश के आजादी की लड़ाई 90 साल चली थी और यह लड़ाई भी लंबी चलने वाली है. हम मोदी सरकार की 2022 में खिलाफत करेंगे. जैसे बंगाल में की थी, हमने किसानों के अनाज के लिए मंडियां ढूंढ ली है हर जिले के थाने और डीएम के कार्यालय में अनाज को दफ़नायेंगे. वह स्थान सबसे ज्यादा सुरक्षित होता है.
टिकैत ने किसानों को अमरीकी किसानों की बातें सुनाई और कहा कि किसी के बहकावे में ना आए और आज से ही अपना रुख दिल्ली की ओर कर ले क्योंकि यह लड़ाई लंबी चलने वाली है. सरकार को 26 नवंबर तक का टाइम है अगर वह हमारी बात मानती है तो ठीक, नहीं तो जो हमारे कच्चे टेंट है उन्हें हम पक्के करने का काम करेंगे और इस बार दीपावली किसान दिल्ली बॉर्डर पर ही मनाएंगे, उत्तर प्रदेश और देश के किसान ने अब मैदान तैयार कर लिया है. देश की जनता सरकार के खिलाफ है, राकेश टिकैत ने कहा कि यह बीजेपी वाले हमें भी हिंदू नहीं मानते हिंदू सिर्फ वह है जो नागपुर से सर्टिफिकेट लाए उसे ही यह लोग हिंदू मानते हैं, जिसने भी आर एस एस की ट्रेनिंग की है या कर रहा है वही सिर्फ नौकरी में जाएगा.