जनसुनवाई में आए विभिन्न विभागों के 102 आवेदन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 12 at 113234 AM
#image_title

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – कार्यालय कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने दूरदारज से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन लिए जाकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट मे हुई जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए।

जनसुनवाई में पहंुचे ग्राम मोहास तहसील विजयराघवगढ़ निवासी भूरा गड़ारी द्वारा बीपीएल कार्ड स्वीकृत करने तथा वृद्धा पेंशन दिलाए जाने के आवेदन पर जिला पंचायत के सीईओ को नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम कन्हवारा निवासी अनुज कुमार तोमर की शिकायत मे बताया गया कि भूमि के सीमांकन के लिए किए गए आवेदन का अभी तक सीमांकन नहीं कराया गया। जिस पर अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने तहसीलदार कटनी ग्रामीण को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पड़ुआ निवासी सुदामा प्रसाद यादव द्वारा पात्रों को राशन पात्रता पर्ची प्रदान न करने की शिकायत पर तहसीलदार ग्रामीण कटनी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

आवेदक विष्णु कांत तिवारी निवासी डॉ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड ने स्वयं की दुकान अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने एवं झूठी एफआईआर कराने की धमकी की शिकायत पर सुनवाई कर शिकायत को एसपी कटनी की ओर प्रेषित किया। अनिल कुमार परौहा ग्राम चाका निवासी द्वारा राशन दिलाए जाने के आवेदन पर आवेदन को जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर प्रेषित किया।

जनसुनवाई के दौरान वृद्धा पेंशन दिलाए जाने बावत, राशन दुकानों के समुचित संचालन बावत, समग्र आईडी मे आधार नंबर जुड़वाने बावत, अनुग्रह एवं अंत्येष्ठी सहायता राशि दिलाए जाने बावत एवं अन्य प्रस्तुत आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन का परीक्षण कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान एस.डी.एम बहोरीबंद प्रदीप मिश्रा, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी वन श्री कुर्वेती, नगर निगम कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा सहित नागरिक आपूर्ति निगम, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment