जनसुनवाई में आए 126 आवेदन, जिला सीईओ व अन्य अधिकारियों ने सुनी समस्या

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 01 at 7.12.27 AM 1

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – कार्यालय कलेक्ट्रेट के नवीन सभाकक्ष में मंगलवार 28 फरवरी को आयोजित जनसुनवाई मे जिले के विभिन्न स्थलों से पहुंचे लोगों की समस्याएं जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत एवं अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने सुनी और आवेदन लिए। उन्होनें लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदन का समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट मे हुई जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 126 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत द्वारा भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदन लिए और उनकी समस्याएं सुनकर उचित निराकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम कन्हवारा निवासी गोपचंद राय द्वारा भूमि पंजीयन में सुधार कराये जाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार कटनी को आवेदन पर कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गए। सिमरा कला निवासी रामलाल राय द्वारा नहर स्वीकृत निर्माण कार्य कराये जाने संबंधी आवेदन पर सी.ई.ओ जनपद पंचायत रीठी को निर्देशित किया गया। ग्राम पोड़ी खुर्द निवासी तुलसीराम पटेल द्वारा ग्राम स्थित तालाब से अतिक्रमण हटाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर तहसीलदार ढीमरखेड़ा को प्रकरण पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।WhatsApp Image 2023 03 01 at 7.12.27 AM

गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड कटनी निवासी प्रीति श्रीवास द्वारा गरीबी रेखा में नाम जुडवाने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर एस.डी.एम कटनी को जांच कराकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। दीपक चौदहा निवासी झंडा बाजार कटनी द्वारा कृषकों की अनुदान राशि का भुगतान प्राप्त न होने संबंधी आवेदन पर उपसंचालक कृषि विभाग को आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान घंघरी खुर्द निवासी सनत कुमार तिवारी द्वारा धान का भुगतान नहीं किये जानें, ग्राम हरद्धारा निवासी रश्मि सिंह ठाकुर द्वारा पति की करेंट से आकस्मिक मृत्यु होने पर शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता प्रदाय करने, सुनील बर्मन एवं अन्य ग्रामवासी ग्राम पंचायत खरखरी नंबर -1 द्वारा शासकीय भूमि को आबादी कर पट्टे वितरित करने सहित अन्य प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश प्रदान किये गए।

बैठक के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, महिला बाल विकास अधिकारी वन श्री कुर्वेती, श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. एस.एल.कोरी, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिेनेश विश्वकर्मा, ई गर्वनेंस अधिकारी सौरभ नामदेव सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment