-त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपट्टी वार्ड नम्बर 8 में देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भाड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है।जानकारी देते हुए त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि आगामी होली पर्व को लेकर भाड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब स्टॉक किया जा रहा है जिसकी पुष्टि को लेकर त्रिवेणीगंज एसएचओ सुधाकर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर रात्रि दो बजे हरिहरपट्टी गाँव के वार्ड नम्बर 8 में विनोद मंडल के आवासीय परिसर के अर्धनिर्मित मकान के एक कमरे से 71 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किए गए,जिसमें इम्पीरियल ब्लू का 52 कार्टून यानि 1704 बोतल और रॉयल स्टेज का 19 कार्टून यानि 528 बोतल शामिल है।बरामद शराब की कुल बोतल 2232 और 630 लीटर के करीब है।इसके साथ ही अवैध शराब कारोबारी विनोद मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।