मनीष गर्ग खबर भोपाल
भोपाल, मप्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घोषणा की है कि कुछ महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए विश्व की सबसे बड़ी योजना शुरू की जाएगी। योजना के तहत हर महिला के खाते में एक साल में 18000 रुपए डाले जाएंगे और महीने के ₹1500 डाले जाएंगे। यह योजना शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना से डेढ़ गुना अधिक आर्थिक राशि महिलाओं को प्रदान करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार की योजना में महिलाओं को शामिल करने
पर कम और योजना से बाहर करने पर ज्यादा जोर दिया गया है। इस तरह से यह एक दिखावटी योजना है। इसके मुकाबले में कांग्रेसी सच्ची और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना लेकर आएगी। कमलनाथ ने कहा कि वे जो योजना शुरू करेंगे, उसका आकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि से 3 गुना अधिक बड़ा है। किसान सम्मान निधि में कृषक परिवार को 6000 रुपए प्रति वर्ष मिलते हैं, जबकि कांग्रेस की महिला सशक्तिकरण योजना में परिवार की महिला को 18000 साल मिलेंगे।