वंदे मातरम् (एक श्रृद्धांजलि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए)कार्यक्रम का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 269

https://youtu.be/S9ixUsTTrHY

71वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के द्वारा के डब्ल्यू ग्रुप के सहयोग से वंदे मातरम् (एक श्रद्धांजि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के लिए) नाम से एक आयोजन रविवार, 26 जनवरी को के डब्ल्यू दिल्ली 6, राज नगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में आयोजित किया गया।
जिसमें दिल्ली एनसीआर के कई बाल व युवा कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर गायन, वादन, नृत्य प्रस्तुत किए l
इस कार्यक्रम में सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल, रॉयल किड्स, परिवर्तन स्कूल, डी पी एस सिद्धार्थ विहार व निद्ज डांस मूव आदि स्कूलों ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजीएम, गाजियाबाद संचार निगम लिमिटेड श्री एम के सेठ, श्री हरविलास गुप्ता जी, गायक श्री बीएल बत्रा व क्रीड़ा भारती अध्यक्ष व सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर रिचा सूद रहीं।
के डब्ल्यू ग्रुप सीएमडी व स्वर सागर के डायरेक्टर गौरव शर्मा व निवेदिता शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कुछ पत्रकारों को सम्मानित भी किया और अन्त में कलाकारों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र भी दिए गए।
इस मौके पर स्वर सागर के अंजन गांगुली, प्रीति, अवनीश, मोनिका व सोनिया शर्मा अन्य टीम मेंबर उपस्थित भी रहे।

Share This Article
Leave a Comment