-देवघर में झारखंड राज्य पेंशनर समाज के द्वारा 12 सूत्री मांग को लेकर आज मौन श्रृंखला रैली निकाली गई ।यह रैली कचहरी परिसर से डॉ भीम राव अंबडेकर चौक तक निकाली गई।साथ ही अपनी 12 सूत्री मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौपा गया।12 सूत्री मांग में मुख्य मांग नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना चालू करना,पेंशनर को टैक्स फ्री करना, एक रैंक एक पेंशन योजना चालू करना मुख्य मांग है।
12 सूत्री मांग को लेकर आज मौन श्रृंखला रैली निकाली गई-आँचलिक ख़बरें-वैद्यनाथ प्रसाद यादव
