एमवीएम कंपनी की सीईओ श्रीमती मनु गुप्ता द्वारा यूपीएसआईडीए बिल्डिंग पर अवैध कब्जा
M VM मोटर्स की CO मनु गुप्ता ने UPSIDA बिल्डिंग पर अवैध कब्जा कर स्वयं का लघु उद्योग खोला
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत बरगढ़ के उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी उद्योग के रेजिडेंशियल एरिया के बगल की 4 बीघे जमीन पर एमवीएम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सीईओ ने कब्ज़ा करके उसकी रजिस्ट्री करा ली है. सूत्रों के अनुसार यह जमीन उद्योग क्षेत्र की है.
साथ एमवीएम कंपनी की सीईओ श्रीमती मनु गुप्ता द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के रेजिडेंस एरिया के अधिकारिक हॉस्टल में तोड़फोड़ करके एक तिहाई भाग में कब्जा कर लिया गया है. बिल्डिंग में लगे आशा ब्रिक के ईटों से यह पुस्टि होती है कि यह ईट मनु गुप्ता की कंपनी के द्वारा ही लगाए गए है. एमवीएम कंपनी में बिजली की चोरी भी होती है. वहां विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर से केबिल जोड़कर कंपनी तक तार भी खींची गई है और कंपनी से 2 किलोमीटर दूर अपने स्वयं के प्लाट में लगे समरसेवुल तक बिजली जाती है . कंपनी में लगा जनरेटर मात्र शोपीस है.
ज्ञात हो कि कंपनी की सीईओ श्रीमती मनु गुप्ता प्रभावशाली दबंग स्वभाव की महिला हैं. अतः अभी पूरी जांच नहीं हुई है. मामले कि जानकारी के लिए जब आँचलिक ख़बरें के चित्रकूट संवाददाता ने मनु गुप्ता को फोन किया तो मनु गुप्ता ने कहा कि इस सिलसिले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. और उन्हें बाबत फ़ोन न किया जाये अन्यथा वो पत्रकार को झूठे केस में फसा देंगी. बताते चले कि उत्तर प्रदेश में भूमाफिया सक्रीय हैं. जनपद चित्रकूट के कई स्थानों की सरकारी जमीन पर प्रभावशाली दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है.