बहेड़ी में तीन दिन से लापता युवक का शव गांव के बाहर खेत पर मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।
फावड़े से गर्दन काट की गई हत्या।युवक गुड़गांव में दो साल से काम करता था ।बहन के शादी के लिए घर लौट रहा था।चचेरे भाई पर लगाया हत्या का आरोप ।दो साल बाद म्रतक अपने घर लौटकर आ रहा था ।मगर लौटते समय रुद्रपुर उत्तराखंड में अपने चाचा के घर पर रुक गया जहां अपने चचेरे भाई के साथ अपने गांव लौट रहा था।तीन दिन बीत जाने के बाद म्रतक के चचेरे भाई से पूछा तो टाला मटोली करने लगा ।तो घर वालो को उस पर शक हुआ तो मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस को भी उसने कुछ नही बताया ।इसी बीच गांव के बाहर एक खेत मे म्रतक की लाश मिलने की सूचना मिली।म्रतक की लाश पर सिर्फ नेकर बनियान थी जबकि उसके कपड़े घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर मिले ।पुलिस को मौके पर एक फावड़ा भी मिला है जिसपर खून के निशान थे।मौके पर पहुची फोरेंसिक टीम व पुलिस मामले की जाँच में जुट गई।