22 लाख शराब कारोबारी का लूट का मामला

Aanchalik Khabre
7 Min Read
logo

मनीष गर्ग

अभी भी असली अपराधी पुलिस के हाथ नहीं आये*
शराब कंपनी के मुनीम को गोली मारकर हुई 15 लाख की लूट की घटना में बड़ा खुलासा…ॽ*
सतना. सतना में 6 मार्च को दोपहर दो बजे के करीब शहर के सर्किट के सामने बाइक से आए 5 नकाबपोश बदमाशों ने एक शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह को घेरकर गोलियां बरसाईं और लाखों रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। ये वो वारदात थी जिसने पूरे सतना शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश में सनसनी फैला दी। अंधाधुंध गोलियां बरसाने के बाद लाखों रुपए लेकर बाइकों से भागे बदमाशों की पुलिस ने तुरंत तलाश शुरु की और करीब 8 दिन बाद अब पुलिस के हाथ वारदात में शामिल 3 गुनहगारों तक पहुंच गए। इस वारदात को 11 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था और इसकी फुलप्रूफ प्लानिंग की गई थी।

CCTV से मिला 15 लाख की लूट का सुराग
सनसनीखेज वारदात होने के बाद सतना पुलिस तुरंत एक्शन में आई और शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरु की। मौका-ए-वारदात पर मौजूद लोगों की मदद से एक आरोपी का स्कैच बनाया गया जिसे जारी कर बदमाशों पर 30 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया। मृतक संजय सिंह जिस शराब कंपनी में मुनीम था उसकी ओर से पुलिस को बताया गया कि जो बैग बदमाश लूटकर ले गए हैं उसमें 15 लाख रुपए थे। इसी बीच आरोपियों का सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिनमें बाइक से भाग रहे आरोपी नजर आए।
स्विफ्ट कार से मिला ठिकाना
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की बाइक्स के साथ एक काली फिल्म चढ़ी स्विफ्ट कार बार-बार नजर आई और जब स्विफ्ट कार को ट्रेस किया गया तो आरोपियों के ठिकानों का पता चल गया। पुलिस ने बताया कि कार यूपी के जौनपुर जिले के पते पर रजिस्टर्ड थी। जो घटना के बाद रैगांव की तरफ जाती हुई एक सीसीटीवी में नजर आई। पुलिस ने मुखबिर सक्रिय किए तो पता चला कि यह गाड़ी रैगांव में मनीष सिंह के यहां खड़ी देखी गई थी। इसके आधार पर जब पुलिस ने मनीष सिंह को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात का सच सामने आ गया।
यूपी से आए थे शार्प* शूटर, जेल में रची गई साजिश
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए जो बताया है कि वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस वारदात की साजिश जेल के अंदर लिखी गई थी। यूपी के जौनपुर का रहने वाला शातिर अपराधी जिलेदार उर्फ जेडी यादव और सतना का रहने वाला दीपक पटेल इस वारदात के मास्टर माइंड हैं। दोनों की मुलाकात साल 2022 में जेल में हुई थी और इसी दौरान दोनों ने बाहर आने के बाद बड़ा हाथ मारने का प्लान बनाया। जेडी जेल से बाहर आने के बा दीपक के ढाबे पर जाता है जहां दीपक ने उसे शराब कंपनी की कैश वैन को लूटने की बात कही। जेडी यादव ने यूपी से अपने पांच शार्प शूटर को सतना बुलाया।
सनसनीखेज मामला
सिलसिलेवार कैसे आए बदमाश और किसने क्या किया…
– जेडी यादव के बुलाने पर स्विफ्ट DESIRE कार से तीन बदमाश सुभाष यादव निवासी बंबावन देवरिया जिला जौनपुर, शिवम सरोज निवासी पचवार जिला जौनपुर, आनंद सागर यादव निवासी पचवार जिला जौनपुर सतना पहुंचे।
– ट्रेन से 2 व्यक्ति नीलेश उर्फ नीलू यादव निवासी सहाबुद्दीन पुर जिला जौनपुर एवं अभिषेक निषाद निवासी बंबावन जिला जौनपुर आए जो संभवत: रीवा उतरे और फिर रीवा जिले के चाकघाट से प्रवेश कर सोहगी से होते हुए सतना में आए।
– सतना में मौजूद दीपक पटेल ने स्थानीय चार बदमाशों को शामिल किया।
– 2 और 3 मार्च को एक तरफ बदमाशों ने मारूति के वर्कशॉप में कार स्विफ्ट का काम कराया वहीं दूसरी तरफ बैंक के सामने खड़े होकर कैश वैन की रैकी भी की।
– उत्तर प्रदेश से बुलाए गए पांचों शार्प शूटर को शुरुआती दो रातों को लोकल सपोर्टर राहुल जायसवाल के सतना वाले घर में रुकवाया और फिर अगली तीन रात रेगांव में मनीष सिंह के यहां घर में रुके।
– प्लानिंग के तहत 4 तारीख को अमरपाटन थाना क्षेत्र में कट्टे की नोंक पर एक बाइक लूटी उसके बाद 5 तारीख को भी थाना कोटर क्षेत्र के अबेर में कट्टे की नोंक पर एक अन्य बाइक की लूट की गई। पांच तारीख की लूट में 4 तारीख की लूटी गई बाइक का इस्तेमाल हुआ ।
FINAL DAY 6 मार्च- लूटी गई दोनों बाइकों से मास्टरमाइंड जेडी यादव, अभिषेक निषाद, निलेश यादव (एक बाइक पर) तथा दूसरी बाइक पर शिवम सरोज एवं सुभाष यादव वारदात को अंजाम देने पहुंचे। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर कार नंबर UP14CC7730 में ड्राइवर आनंद सागर हाईवे के पास खड़ा हुआ था जो सुभाष यादव को फोन पर कैशवैन की लोकेशन दे रहा था। लोकेशन देने के बाद वह बाईपास पहुंच गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी बाइक छोड़कर स्विफ्ट डिजायर कार से बरगढ़ चित्रकूट से होते हुए प्रयागराज मार्ग से केराकट जौनपुर भाग गए। पूरी घटना को यूपी से आए बदमाशों ने अंजाम दिया और सतना का दीपक व स्थानीय अन्य बदमाश लगातार घटनास्थल के पास मौजूद रहे जो वारदात से पहले और वारदात के बाद बदमाशों को जानकारी देते रहे।
ये आरोपी गिरफ्तार, ये फरार
पुलिस ने अभी तक इस मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम मनीष सिंह बरगाही, गौरव सिंह बरगाही और दीप नारायण पांडे हैं ये सभी सतना जिले के ही रहने वाले हैं जबकि जो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं उनमें राहुल जैसवाल, सुभाष यादव, शिवम उर्फ पोनू सरोज, आनंद सागर यादव, नीलेश उर्फ नीलू यादव, अभिषेक निषाद, दीपक सिंह पटेल, जिलेदार उर्फ जेडी फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है

Share This Article
Leave a Comment