मनीष गर्ग
मेदांता गुरुग्राम की विशेष चलित बस मेडिकल उपकरण लेकर हुई रवाना
पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा मेदांता दि मेडिसिटी दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन 29 एवं 30 जुलाई को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किस नगर में आयोजित किया गया है।
इस संदर्भ में आज सेवा न्यास मुख्यालय नेह निकुंज बैठक का आयोजन किया गया। में वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुये न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने सभी कार्यकर्ताओं को दी गई ज़िम्मेदारियों का बारीकी से विचार किया गया ।
जिसमें प्रमुख रूप से आगामी गतिविधियों के विषय में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
सतना शहर में आ रही है मेदॉंता अस्पताल गुड़गाँव के डाक्टरों की टीम जो कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 29 और 30 जुलाई 2023 ( शनिवार-रविवार) को सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण नगर सतना में होगा ।मेदॉंता अस्पताल जिसमें हार्ट संबंधित रोग, किडनी रोग, कैंसर, हड्डी एवं जोड रोग, सॉंस की बीमारी, पेट संबंधी बीमारी के विश्व प्रसिद्ध डाक्टरों से मुफ़्त परामर्श कर जॉंचें करा सकते हैं। सभी जाँचें बिलकुल फ़्री में होंगी।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस मल्टी स्पेश्यिलिटी हैल्थ चैक अप कैंप में आठ प्रकार की जॉंचें जैसे ब्लड प्रेशर, ई.सी. जी., सुगर, तीन माह की सुगर की जॉंच, हड्डी रोगों की जॉंच, छाती का एक्स-रे, बॉडी फैट एनालिसिस की जॉंच, फेंफडों की जॉंच, सब फ़्री में होंगी और वह भी विश्व प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल गुरूग्राम दिल्ली की टीम द्वारा होगा।